ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची तथा युवक के शव को मांडलगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

मांडलगढ़/भीलवाड़ा
सराणा क्षेत्र के निकट कोटा-चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची तथा युवक के शव को मांडलगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान सराणा निवासी हरफूल 19 पुत्र लादू जाट के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इधर, युवक ने पीया टॉयलेट क्लीनर
दूसरी ओर माण्डलगढ़ उपखण्ड कार्यालय के बाहर कोर्ट परिसर में मंगलवार को पत्नी से नाराज एक युवक ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। हालत बिगडऩे पर उसे माण्डलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। युवक बेहोश हो गया और उसके बयान नहीं लिए जा सके। विषाक्त पीने के पीछे कारण क्या रहे, इस बारे में युवक के बयान होने पर ही पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि आरोली का भैरूलाल गर्ग (25) और पत्नी माण्डलगढ़ कोर्ट में सामाजिक लिखापढ़ी करने आए। दोनों में विवाद चल रहा था। इस दौरान पत्नी से नाराज भैरूलाल ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। गश खाकर जमीन पर गिर गया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज