scriptनिकट संपर्क बढ़ा रहा मर्ज, 185 मरीज मिले, हर चौथा सैम्पल पॉजिटिव | Merge increasing close contact, 185 patients found in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

निकट संपर्क बढ़ा रहा मर्ज, 185 मरीज मिले, हर चौथा सैम्पल पॉजिटिव

कोरोना का विस्फोट : पिछले दो सप्ताह से संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

भीलवाड़ाNov 25, 2020 / 10:59 pm

Suresh Jain

Merge increasing close contact, 185 patients found in bhilwara

Merge increasing close contact, 185 patients found in bhilwara

भीलवाड़ा।
सर्दी के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। गनीमत है कि शहर में संक्रमितों में सिम्प्टमेटिक मरीज ज्यादा हैं। क्लोज कॉन्टेक्ट के मरीज बढ़े हैं। इसमें अधिकांश सर्दी, खांसी-जुकाम के साथ मरीज सामने आ रहे हैं। ये सीधे फेेफड़ों पर हमला कर रहा है। ऑक्सीजन व आइसीयू बेड की मांग बढ़ रही है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बुधवार को १८५ कोरोना पॉजिटिव मिले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि ७५० सैम्पल लिए। इनमें १८५ संक्रमित आए। संक्रमितों की संख्या ९४३४ हो गई। अब तक ८५०० मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अभी ५८५ एक्टिव केस हैं। ७०० होम आइसोलेट हैं और १६७ संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
चिकित्सकों के अनुसार सर्दी-खांसी के साथ कोरोना ज्यादा घातक हो रहा है। यह सीधे फेफड़े व श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यही कारण है कि शहर में ऑक्सीजन बेड वाले मरीज बढ़ रहे हैं। इस समय समूह व भीड़ में रहने से संक्रमण का खतरा अधिक है। परिवार के एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर सबको संक्रमण का खतरा है। एक व्यक्ति संक्रमित हो जाए तो पूरे परिवार में कोरोना की वजह बन सकता है।
ये कारण बढ़ाएंगे मुश्किल
-ठंड बढऩे से कोरोना ट्रांसमिशन का पैटर्न प्रभावित होगा। सर्दी जुकाम के साथ ट्रांसमिशन से मल्टीप्लिसिटी फैलाव बढ़ेगा।
-सर्दी-जुकाम से इम्यूनिटी कमजोर होती है। एेसे में संक्रमित के सम्पर्क में आते ही वायरस के जकडऩे की आशंका बढ़ जाती है।
-ठंड में दमा, हार्ट, हाइपर टेशन और डायबिटिक लोगों के लिए ज्यादा मुश्किल है। ये थोड़े से प्रभाव में आने पर संक्रमित हो सकते हैं।
…………..
पिछले दो सप्ताह में कोरोना का ग्राफ
तारीख सैम्पल रोगी प्रतिशत
10 356 19 5.33
11 277 34 12.27
12 361 34 9.42
13 376 47 12.50
14 215 74 34.42
15 110 45 40.91
16 172 35 20.00
17 390 67 17.18
18 466 52 11.16
19 589 76 12.90
20 530 110 20.75
21 621 128 20.61
22 508 131 25.78
23 266 160 60.15
24 604 59 ०9.77
२५ ७५० १८५ २४.६६

Home / Bhilwara / निकट संपर्क बढ़ा रहा मर्ज, 185 मरीज मिले, हर चौथा सैम्पल पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो