scriptभीलवाड़ा मंडी: आवक से सरसों में नरमी | Mustard softening on arrival in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा मंडी: आवक से सरसों में नरमी

आवक बढ़ने सरसों के दाम में 150 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई

भीलवाड़ाApr 10, 2023 / 08:23 pm

tej narayan

Mustard softening on arrival in bhilwara

Mustard softening on arrival in bhilwara

भीलवाड़ा मंडी भाव

भीलवाड़ा @ पत्रिका. भीलवाड़ा कृषि मंडी में सोमवार को फसलों के भाव इस प्रकार रहे। आवक बढ़ने सरसों के दाम में 150 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई है। गेहूं 2000 से 3000, मक्का 2200 से 2400, चना 4550 से 4750 रुपए, जौ 1850 से 1950, सरसों 4600 से 4850 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
भीलवाड़ा सर्राफा- सोमवार को सोने व चांदी के भाव स्थिर रहे। चांदी प्रति किलो – 69500, चांदी टंच -70500, सोना 10 ग्राम- 58900, सोना जेवराती-56236 रवा – 58850, कलदार -800 रुपए प्रति नग।

भीलवाड़ा किराणा – चीनी 40, मूंग मोगर 106, उड़द मोगर 110, तुअर दाल 122 से 137, मूंग दाल 94, उड़द दाल 99, चना दाल 66 से 70, मसूर दाल 92, मैदा 40, सूजी 45, चावल टुकड़ी बासमती 55, चावल बासमती 75 से 105, देसी घी 545 से 560 (प्रति लीटर), तेल मूंगफली 210 रुपए (प्रति लीटर), तेल सोयाबीन 145, तेल सरसों 172-184, सौंफ 180 से 200, जीरा 380 से 400, मैथी 75, धनिया साबुत 160, राई 80 से 100, अजवाइन 260 से 300, चायपत्ती 340 से 360, गोला 250, काबूली चना 150 से 160, काला चना 65, पोहा 50, गेहूं का आटा 30 से 32, बेसन 70, हल्दी पिसी 180 से 200, मिर्च 240 से 300, राजमा 150, गुड़ 40 से 45, नमक 27, घी वनस्पति 120 (प्रति लीटर), साबुदाना 70 से 90, सिंगदाना 120, बादाम गिरी 600 से 740, काजू टुकड़ी 630 रुपए प्रति किलोग्राम भाव रहे।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा मंडी: आवक से सरसों में नरमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो