scriptविधानसभा चुनाव में नहीं दे पाए वोट, अब लोकसभा की करें तैयारी | Name can be added to voter list online | Patrika News
भीलवाड़ा

विधानसभा चुनाव में नहीं दे पाए वोट, अब लोकसभा की करें तैयारी

विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी है। नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने का काम शुरू हो गया।

भीलवाड़ाJan 31, 2024 / 08:00 am

Suresh Jain

विधानसभा चुनाव में नहीं दे पाए वोट, अब लोकसभा की करें तैयारी

विधानसभा चुनाव में नहीं दे पाए वोट, अब लोकसभा की करें तैयारी

विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी है। नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने का काम शुरू हो गया। विधानसभा चुनाव में जो नाम नहीं होने के कारण वोट नहीं दे पाए, वे नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा सकेंगे।


फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में मतदाता सूची अपडेट करने और नए नाम जुड़वाने का अभियान शुरू किया। निर्वाचन आयोग केे साथ जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई है। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में करीब डेढ हजार बीएलओ लगाए हैं। सूचियों में आपत्तियों का निस्तारण फरवरी में होगा।

बढ़ सकते हैं बूथ
विधानसभा चुनाव में 1899 मतदान केंद्र बनाए थे। अब नए मतदाता जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में केंद्र बढ़ेंगे। जिन बूथों पर 1500 से अधिक मतदाता होंगे, उनके लिए अलग बूथ बनाएंगे। जिले में 21 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख से अधिक है।

Hindi News/ Bhilwara / विधानसभा चुनाव में नहीं दे पाए वोट, अब लोकसभा की करें तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो