scriptएक दिन की प्रीसिंपल ने दिए आदेश — व्यवस्था सुधारो | National Girl Child Day celebrated in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

एक दिन की प्रीसिंपल ने दिए आदेश — व्यवस्था सुधारो

भीलवाड़ा। जिले के विभिन्न स्थानों पर राजकीय विद्यालयों में शुक्रवार को बालिका दिवस के आयोजनों की धूम रही। बालिकाओं को संस्था प्रधान बनाकर उन्हें शिक्षण कार्य प्रणाली से अवगत कराया। एक दिन की संस्था प्रधान इन बालिकाओं की जागरूकता देखने लायक रही। National Girl Child Day celebrated in Bhilwara

भीलवाड़ाOct 12, 2019 / 02:37 pm

Durgeshwari

National Girl Child Day celebrated in Bhilwara

National Girl Child Day celebrated in Bhilwara

भीलवाड़ा। जिले के विभिन्न स्थानों पर राजकीय विद्यालयों में शुक्रवार को बालिका दिवस के आयोजनों की धूम रही। बालिकाओं को प्रीसिंपल बनाकर उन्हें शिक्षण कार्य प्रणाली से अवगत कराया। कहीं पर बालिकाओं ने प्रीसिंपल के रूप में शिक्षकों की हाजरी ली तो कहीं पोषाहार के लिए निर्देश दिए। कहीं सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर नाराजगी दिखाई तो कहीं विद्यार्थियों को पढाया।
एक दिन की संस्था प्रधान अर्थात प्रीसिंपल बनी इन बालिकाओं की जागरूकता देखने लायक रही। शिक्षकों की कमी, कूडा, स्वच्छता, पौधरोपण, शिक्षण, सफाई, भण्डारण, शिक्षण, पाठयक्रम, परीक्षा, अनुशासन आदि पर शिक्षक स्टाफ को भी व्यवस्था में सुधार आदेश दिए। स्टाफ को संस्था प्रधान के रूप में विद्यार्थियों की भावनाओं व समझने व देखने का मौका मिला। National Girl Child Day celebrated in Bhilwara
करेड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा खुशी ओझा प्रीसिंपल बनी। उसने स्कूल की व्यवस्था देखी। शौचालयों के गंदे होने पर नाराजगी जताई और नियमित सफाई के निर्देश दिए।

शक्करगढ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रेखा रेगर ने प्रीसिंपल पद का कार्यभार सम्भाला। विद्यालय में 16 शिक्षिकाओं की नियुक्ति भी की।
आसीन्द। स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में प्रीसिंपल आरती शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनने को कहा। National Girl Child Day celebrated in Bhilwara

Home / Bhilwara / एक दिन की प्रीसिंपल ने दिए आदेश — व्यवस्था सुधारो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो