scriptमहंगी मिलेगी प्राकृतिक गैस | Natural gas will get expensive in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

महंगी मिलेगी प्राकृतिक गैस

अडानी कर रहा जगह की तलाश

भीलवाड़ाJul 11, 2019 / 12:19 pm

Suresh Jain

Natural gas will get expensive in bhilwara

Natural gas will get expensive in bhilwara

भीलवाड़ा।
वर्तमान में राजस्थान में मात्र कोटा में ही गैस की आपूर्ति की जा रही है। राजस्थान में गैस आपूर्ति का टैंडर अडानी ग्रुप को दिया गया है। अडानी ग्रुप की ओर से भीलवाड़ा-बून्दी मार्ग के कांदा, भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ मार्ग के हमीरगढ़ा, भीलवाड़ा-अजमेर मार्ग के रायला, भीलवाड़ा शहर के अहिंसा सर्किल के पास तथा भीलवाड़ा-राजसमन्द मार्ग के पुर के पास जमीन की तलाश कर रहा है। जल्द ही गैस की आपूर्ति होगी। इसका सीधा असर गैस लेने वाले उद्योगो व लोगों पर पडेगा। इस पर वैट दर ५.५ प्रतिशत से बढ़ाकर १० प्रतिशत करने से लोगों को गैस महंगी मिलेगी।
एमनेस्टी योजना से चार हजार व्यापारियों को फायदा
एक जुलाई २०१७ से जीएसटी लागू होने के बाद बकाया राशि वसूलने में वाणिज्यिक कर विभाग को परेशानी आ रही थी। विभाग ने भीलवाड़ा जोन के चार हजार से अधिक व्यापारियों को लगभग १० करोड़ के नोटिस जारी किए थे। अब एमनेस्टी योजना से ४ हजार व्यापारियों को ब्याज, शास्ति व विलम्ब शुल्क के रूप में करीब ७.५० करोड़ की राहत मिल सकेगी, जबकि २.५० करोड़ रुपए नकद जमा कराने होंगे। वैट ४१ में एक बार फिर से ठेकेदारों को टीडीएस कटौती का प्रमाण पत्र जारी किए जा सकेंगे। मिस मैच वाले व्यापारियों को भी राहत दी गई है।
तम्बाकू उत्पाद पर रोक से ७०० करोड़ का नुकसान
पान मसाला व गुटखे पर रोक लगाने की योजना का सीधा असर भीलवाड़ा पर तो नहीं पडेगा, लेकिन भीलवाड़ा जोन के राजनगर (कांकरोली) के मिराज से ६८५ करोड़ तथा १५ करोड़ अन्य व्यापारियों से मिलने वाले राजस्व का नुकसान भीलवाड़ा के वाणिज्यिक कर विभाग को होगा।

Home / Bhilwara / महंगी मिलेगी प्राकृतिक गैस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो