scriptभीलवाड़ा में नहीं आया कोई रोगी | No patient came to Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में नहीं आया कोई रोगी

1215 लोगों के घर सरकारी पहरा

भीलवाड़ाApr 06, 2020 / 09:28 am

Suresh Jain

No patient came to Bhilwara

No patient came to Bhilwara

भीलवाड़ा.

कोरोना संक्रमण का खतरा अब धीरे-धीरे टलता जा रहा है। रविवार को भी भीलवाड़ा में किसी भी रोगी की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। भीलवाड़ा से अब तक 2437 रोगियों के नमूने भेजे जा चुके हैं। इसमें से 27 की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसमें दो कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी भी 68 रोगियों की रिपोर्ट आना बाकी है। सबसे बड़ी बात है कि जिले के 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने 16 हजार 382 को चिन्हित किया था। इसका दोबारा सर्वे कराकर 1215 लोगों को चिन्हित किया है जिन्हें सर्दी-जुखाम है। अब कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण के लिए इन लोगों को घरों में आइसोलेट कर दिया है। साथ ही 24 घंटे के लिए सरकारी कर्मचारियों का पहरा लगा दिया है। अब ये लोग अगले 14 दिनों तक घरों से बाहर नहीं जा सकेंगे। साथ ही कोई भी बाहरी व्यक्ति इनसे नहीं मिल सकेगा। उधर, शनिवार को रायला की जो महिला पॉजिटिव मिली थी वे करीब दो सौ लोगों के संपर्क में आई थी। इसकी सूची बनाकर प्रशासन ने इनकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी। अब इनके नमूने लिए जाएंगे।

शहर में महाकफ्र्यू का तीसरा दिन
शहर में कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए प्रशासन ने महाकफ्र्यू लगा रखा है। मतलब कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोगों को सब्जी, दूध, राशन व दवाईयां भी घर-घर जाकर पहुंचार्ई जा रही है। वहीं प्रशासन अब जो लोग अन्य प्रदेशों से आए हैं उनका सर्वे करा रहा है।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा में नहीं आया कोई रोगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो