scriptअब तो निरक्षर भी चलेगा | Now even illiterates will work in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

अब तो निरक्षर भी चलेगा

निरक्षर भी लड़ सकेंगे सरपंच का चुनावउम्मीदवार प्रचार पर खर्च कर सकेंगे 50 हजारपहले यह सीमा 20 हजार रुपए थी

भीलवाड़ाDec 05, 2019 / 09:16 pm

Suresh Jain

Now even illiterates will work in bhilwara

Now even illiterates will work in bhilwara

भीलवाड़ा।
Election Commission निर्वाचन आयोग ने सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार खर्च की सीमा बढ़ाई है। सरपंच पद के उम्मीदवार प्रचार पर 20 हजार की जगह 50 हजार रुपए खर्च कर सकेंगे। अब निरक्षर भी सरपंच बन सकेंगे। गत भाजपा सरकार की ओर से लागू शैक्षणिक योग्यता की शर्त को कांग्रेस सरकार हटा चुकी है।
Election Commission जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर डेढ़ लाख और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए तक खर्च कर सकेंगे। प्रत्याशी को चुनाव प्रचार खर्च का ब्यौरा परिणाम घोषणा के 15 दिन में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी या उसकी ओर से प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। पंचायत चुनाव को लेकर जिलेभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सरपंच का चुनाव लडऩे को लेकर इच्छुक व्यक्तियों के नाम सामने आने लगे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर पंचायतों में दावेदारी की खबरें, दावे चल रहे हैं।
प्रचार खर्च सीमा का गणित
चुनाव पहले अब
जिला परिषद सदस्य 80 हजार 1.50 लाख
पंस सदस्य 40 हजार 75 हजार
सरपंच 20 हजार 50 हजार

Home / Bhilwara / अब तो निरक्षर भी चलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो