scriptVaccination In Bhilwara : टीकाकरण का एक साल पूरा, 90 फीसदी को लग चुकी हैं पहली डोज | One year of vaccination completed, 90 percent took the first dose | Patrika News
भीलवाड़ा

Vaccination In Bhilwara : टीकाकरण का एक साल पूरा, 90 फीसदी को लग चुकी हैं पहली डोज

जिले में अब तक 31 लाख 38 हजार 311 वैक्सीन की डोज लगी

भीलवाड़ाJan 18, 2022 / 11:06 am

Suresh Jain

Vaccination In Bhilwara : टीकाकरण का एक साल पूरा, 90 फीसदी को लग चुकी हैं पहली डोज

Vaccination In Bhilwara : टीकाकरण का एक साल पूरा, 90 फीसदी को लग चुकी हैं पहली डोज

Vaccination In Bhilwara : भीलवाड़ा . जिले में एक साल के दौरान जिले के 90 फीसदी लोगों को कोविड की वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। सीरो सर्वे के मुताबिक इससे 90 प्रतिशत लोगों में एंटी बॉडी बनी है। संभवत: यही वजह है कि इस बार संक्रमण पहली और दूसरी लहर जितना घातक नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या भी नगण्य है। हालांकि तीसरी लहर में लापरवाही के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चिंता इसलिए है क्योंकि इस बार बच्चे भी बड़ी संख्या में चपेट में आ रहे हैं।
जिले में १५ जनवरी तक ३१ लाख ३८ हजार ३११ लाख डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। इसमें पहली, दूसरी और प्रीकॉशन डोज शामिल है। जिले में १७ लाख ३९ हजार ९३० लोगों को पहली तथा १३ लाख ७८ हजार ६०३ लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। गत१० जनवरी से शुरू हुई प्रीकॉशन डोज भी १९ हजार ७७८ लोगों को लग चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि भीलवाड़ा में पिछले साल १६ जनवरी से जिले भर में टीकाकरण का अभियान शुरू किया था। एक साल में ९० प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। अब दूसरी डोज के साथ ही १५ से १८ साल तक के किशोरों व पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज भी लगा रहे है। डॉ. खान ने बताया कि जब दोनों डोज लग जाती है तो व्यक्ति के शरीर में हार्ड इम्यूनिटी बन जाती है। इसके बाद कोरोना का कोई भी वैरिएंट घातक नहीं रहता। संक्रमित होने के बाद भी जान को खतरा कम से कम रहता है। ऐसे में सभी को पहली व दूसरी डोज जल्द से जल्द लगवानी चाहिए।
इनको लगा रहे वैक्सीन
60 और 45 साल से ज्यादा के गंभीर रोगियों का टीकाकरण।
सीनियर सिटीजन और दो डोज लेने वालों को बूस्टर डोज।
15 से 18 साल तक के युवाओं को वैसीन।
18 साल से ज्यादा के युवा भी शामिल हुए।
45 साल से अधिक के लोगो को वैक्सीन।
सभी हैल्थ वर्करों को वैक्सीन की शुरूआत।
जिले की स्थिति
किनको लगी पहली दूसरी प्रीकोशन
हैल्थ वर्कर १७,७५६ १७,४१९ ७,०३१
फ्रन्ट लाइन वर्कर २१,४३३ २१,०७६ ७,१९०
१५ से १८ साल तक ७८,९६० ० ०
१८ से ४५ साल तक १०,०९६७५ ७,७६,३०३ ०
४५ से ६० साल ३,३८,३५६ ३,०६५६८ ०
६० साल से अधिक २,७३,७५० २,५७,२३७ ५,५५७
कुल योग १७,३९,९३० १३,७८,६०३ १९,७७८

Home / Bhilwara / Vaccination In Bhilwara : टीकाकरण का एक साल पूरा, 90 फीसदी को लग चुकी हैं पहली डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो