scriptदीपावली पर पटाखों का डेसिबल मापेगा प्रदूषण मंडल | Pollution board measuring decibels of firecrackers on Deepawali | Patrika News
भीलवाड़ा

दीपावली पर पटाखों का डेसिबल मापेगा प्रदूषण मंडल

दो जगह लगाए मापक यंत्र

भीलवाड़ाOct 23, 2019 / 09:28 pm

Suresh Jain

Pollution board measuring decibels of firecrackers on Deepawali in bhilwara

Pollution board measuring decibels of firecrackers on Deepawali in bhilwara

भीलवाड़ा।
State pollution control board राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल दीपावली पर पटाखों से ध्वनि और प्रदूषण जांचेगा। मंडल विशेष वायु गुणवत्ता सूचकांक व ध्वनि स्तर मापक मीटर से निगरानी करेगा। मॉनिटरिंग निजी लैब के जरिये होगी, जो प्रदूषण नियंत्रण मंडल को भेजेगी।
State pollution control board मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी महावीर मेहता ने बताया, भीलवाड़ा शहर में आवासीय कॉलोनी आजादनगर तथा वाणिज्यिक स्तर कुम्भा सर्कल पर यंत्र लगाए गए हैं। २१ अक्टूबर दोनों जगह ध्वनि मापी गई। अब दीपावली (२७ अक्टूबर) पर पटाखों का शोर मापेंगे। मंडल के अनुसार, रिहायशी क्षेत्र में दिन में 55 और रात में 45 डेसिबल से अधिक शोर सेहत के लिए हानिकारक है। अस्पताल क्षेत्र में यह साउंड लेवल न्यूनतम ४० और अधिकतम ५० डेसिबल है।
पिछले साल यह
पिछले साल आवासीय जोन में अधिकत्तम ९८.८ प्रतिशत डेसिबल दर्ज किया गया, जो औसत से दो गुना था। विभाग ने कुम्भा सर्किल को व्यवसायिक जोन मानते जांच की, जहां रात ११ से १२ बजे तक अधिकतम १०७.२ प्रतिशत डेसिबल दर्ज किया गया। वर्ष २०१७ में १२२.५ डेसीबल था। हालंाकि दीपावली पर पटाखों से ध्वनि प्रदूषण में कमी आई है।

Home / Bhilwara / दीपावली पर पटाखों का डेसिबल मापेगा प्रदूषण मंडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो