scriptकरोड़ों रुपए के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर | Proposals worth crores of rupees will be stamped | Patrika News
भीलवाड़ा

करोड़ों रुपए के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

नगर परिषद पहली बोर्ड बैठक आज

भीलवाड़ाJul 11, 2021 / 08:53 am

Suresh Jain

करोड़ों रुपए के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

करोड़ों रुपए के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

भीलवाड़ा।
नगर परिषद में नए बोर्ड के गठन के पांच माह बाद पहली बैठक रविवार को दोपहर सवा दो बजे टाउन हॉल में होगी।
सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण महात्मा गांधी अस्पताल के पास स्थित पार्क, भोपाल क्लब एवं सड़क एरिया में डबल बेसमेंट पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव है। इस पर लगभग 38 करोड़ रुपए व्यय होने का अनुमान है। नेहरू कॉम्पलेक्स व्यावसायिक योजना में रिक्त भूखण्ड पर डबल बेसमेंट पार्किंग सहित ग्राउंड प्लस फोर (जी४) व्यवसायिक कॉम्पलेक्स लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाने का प्रस्ताव भी है।
इसके अलावा आईडीएसएमटी योजना में उपनगर पुर में पातोला महादेव में आवासीय कम व्यवसायिक योजना में प्लॉटों का विक्रय आवंटन या नीलामी से करने पर फैसला होना है। हरणी कलां में परिषद की भूमि में फार्म हाउस या अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग के संबंध में भी चर्चा होगी। चित्रकूट धाम में इंडोर स्टेडियम निर्माण, रेलवे स्टेशन से भीमगंज पुलिस चौकी तक रोड मॉडल रोड बनाने के साथ ही 7 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपए की लागत से 43 वाहन खरीदने, सांगानेर के पास कीरखेड़ा में ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े पुराने कचरे के निस्तारण के लिए 5.56 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भी चर्चा के बिंदु होंगे। शहर के चारों जोन में फेरोकवर लगाने के लिए 2 करोड़ 5 लाख 45 हजार 692 रुपए की फाइल की स्वीकृति भी सदन से ली जाएगी। आरयूआईडीपी द्वारा डाली जा रही सीवरेज लाइन के कनेक्शन उपलब्ध करवाने पर शहरवासियों से स्वीकृति शुल्क लेने का प्रस्ताव भी है। चेयरमैन राकेश पाठक का मानना है कि शहरवासियों से स्वीकृत शुल्क नहीं लिया जाए, इस पर भी फैसला सदन करेगा। कुल 28 बिंदुओं के एजेंडे पर पहली बार 70 पार्षद सदन में चर्चा करेंगे।

Home / Bhilwara / करोड़ों रुपए के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो