scriptबिजली संकट पर उखड़ा भाजयुमो, विरोध प्रदर्शन | Protest | Patrika News
भीलवाड़ा

बिजली संकट पर उखड़ा भाजयुमो, विरोध प्रदर्शन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाJun 18, 2019 / 08:26 pm

rajesh jain

protest

बिजली संकट पर उखड़ा भाजयुमो, विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा।

डांवाडोल होती बिजली आपूर्ति व्यवस्था से गुस्साए भाजयुमो ने मंगलवार को डिस्कॉम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। जिले में अघोषित बिजली कटौती एवं शहर में गड़बड़ाती आपूर्ति के विरोध में भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर की अगुवाई में सुबह दस बजे जेल चौराहे पर एकत्र हुए। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अजमेर डिस्कॉम व सिक्योर मीटर्स की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पाराशर ने कहा कि कांग्रेस सरकार मनमानी कर रही है। आमजन व किसान बिजली संकट झेल रहे है।

इस दौरान जिला प्रभारी तरुण सोमानी, महामंत्री हरीश सालवी, भाजपा के तुलसीराम शर्मा, लादूलाल तेली, प्रशान्त मेवाड़ा, उम्मेदसिंह राठौड़, राकेश पाठक, राजकुमार आंचलिया, मुकेश शर्मा, शिव डिडवानिया, नंद माली, रेखा पुरी, छैलबिहारी जोशी, किशोर सोनी, अनिल जैन, नंदकिशोर राजपुरोहित ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी तो युवा, विद्यार्थी, किसान, व्यापारी व आमजन आंदोलन की राह अपनाएंगे। इस दौरान योगेश त्रिपाठी, नागेन्द्र सिंह, सुरेन्द्रसिंह, ओम पाराशर, कमलेश सिरोठा, राजेश शर्मा, मुकेश चेचानी, जयकिशन, रामस्वरूप गुर्जर, लोकेश शर्मा, शंकर जाट, उषा शर्मा, निर्मला सोनी, मंजू पालीवाल, गोपाल तेली आदि ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फंूका। कार्यालय के बाहर आरएसी व पुलिसकर्मी तैनात थे।
एसी बंद कर एसई को बाहर बुलाया

प्रदर्शन के बाद कई वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञापन देने के लिए अधीक्षण अभियंता उपाध्याय के कक्ष में जाकर बैठ गए। इस पर भाजपा महामंत्री मेवाड़ा ने उपाध्याय को एसी कक्ष से बाहर आकर ज्ञापन लेने को कहा। कक्ष का एसी भी बंद करवा दिया और कहा कि बिजली संकट से लोगों के बुरे हाल हैं। उनकी पीड़ा डिस्कॉम अभियंताओं को भी महसूस करनी चाहिए। इसके बाद उपाध्याय कक्ष से बाहर आकर ज्ञापन लिया।

Home / Bhilwara / बिजली संकट पर उखड़ा भाजयुमो, विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो