scriptबची खुची फसलों को बचाने की मशक्कत, दूसरे दिन फसलें समेटने में जुटे रहे किसान | Rain in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

बची खुची फसलों को बचाने की मशक्कत, दूसरे दिन फसलें समेटने में जुटे रहे किसान

दूसरे दिन बुधवार को किसान खेतों में फसलें समेटते दिखे।

भीलवाड़ाApr 17, 2019 / 09:55 pm

tej narayan

Rain in bhilwara

Rain in bhilwara

बड़लियास.

कस्बे सहित आस-पास के गांवों में रातभर रुक रूककर मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। खेतों में पानी भर गया और फसलें पानी में डूब गई। दूसरे दिन बुधवार को किसान खेतों में फसलें समेटते दिखे। गे के गावे पानी में डूबने से किसान परिवार के साथ दिनभर खेतों में काम पर जुटे रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय मैदान में पानी भर गया।
सवाईपुर.कस्बे सहित सोपुर, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बन का खेड़ा, खजीना, बोरखेड़ा, बॉर्दियास, कुड़ी आदि किसानों की 6 महीने की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया। द्य जिससे खेतों मे खड़ी व कटकर पड़ी धान की फसल सड़ गई।
भीलवाड़ा. विद्युत पोल टूटने से मंगलवार रात समूचा बागोर कस्बा अंधेरे में डूबा रहा । अससं 22 घण्टे बिजली आपूर्ति को मोहताज रहे। मंगलवार सांम 6 बजे गुल हुई बिजली बुधवार शाम चार बजे बहाल हो पाई।
हुरड़ा. तेज अंधड़ के साथ आई बारिश सेकटी हुई फसलों सहित खाखले में भी खलल पड़ गया। दूसरे दिन लोग खेतों में चारा समेटते रहे।
मोड़ का निंबाहेड़ा.़ तेज बारिश एवं अंधड़ से पोली हाउस के टेंट उड़ गए। क्षेत्र में जौ एवं गेहूं की फसल में नुकसान है।
रायपुर. ओगडिय़ा बालाजी मंदिर परिसर के पास बिजली का पोल नीचे गिर गया तार लटक गए।

जहाजपुर. बीती रात आई तेज अंधड़ छाबड़ा निवासी किसान कालूराम मीणा के पोली हाउस को अंदर अपने साथ ही उखाड़ कर ले गया। बर्बाद फसल का मंजर देख किसान के होश उड़ गए। दूसरे दिन किसान खेतों में फसल समेटने के साथ नुकसान का आकलन करते रहे।

Home / Bhilwara / बची खुची फसलों को बचाने की मशक्कत, दूसरे दिन फसलें समेटने में जुटे रहे किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो