scriptसीवरेज योजना खटाई में, बारिश का पानी घरों में घुसा, रेल यातायात प्रभावित | rain water enters homes, rail traffic affected in Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

सीवरेज योजना खटाई में, बारिश का पानी घरों में घुसा, रेल यातायात प्रभावित

भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा कस्बे में घरों में पानी घुस गया। सीवरेज योजना अब तक शुरू नहीं हुई । बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया गया है। इधर, रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए। इनमें 19333 इंदौर-बीकानेर ट्रेन नागदा जंक्शन-कोटा और चितौड़गढ़-चंदेरिया होकर संचालित होगी,19712 भोपाल-जयपुर ट्रेन नागदा-कोटा-चितौड़गढ़,चंदेरिया हैं। rain water enters homes, rail traffic affected in Bhilwara

भीलवाड़ाSep 15, 2019 / 02:24 pm

Durgeshwari

rain water enters homes, rail traffic affected in Bhilwara

rain water enters homes, rail traffic affected in Bhilwara

शाहपुरा। बारिश के कारण कस्बे के कई बाहरी बस्तियां जलमग्न हो गई। कल शनिवार रात हुई तेज बारिश के चलते कलिंजर गेट शिक्षक कॉलोनी, भील बस्ती, रेगर बस्ती, उदयभान गेट, कहार बस्ती सहित बाहरी कई बस्तियां जलमग्न हो गई। जिससे लोगों के घरों में पानी चला गया। लोगों ने रात परेशानी का सामना कर गुजरी। rain water enters homes, rail traffic affected in Bhilwara
सूचना पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पीएल जाट मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। जमादार पुष्पेंद्र कालू लाल घूसर सफाई की कर्मचारी टीम ने जेसीबी पम्प सेट चलाकर बस्तियों से पानी की निकासी की। वहीं वार्ड वासियों ने भी श्रमदान कर पानी निकाला।
बस स्टैण्ड के रघु सागर लबालब भरने से आसपास के दुकानें पानी से घिरी नजर आयी। पिवनिया तालाब की चादर लगातार चलने से रघुसागर में पानी बढ़ रहा है। इससें दुकानों में पानी जाने से व्यवसायी चिंतित नजर आए।
इधर वर्षो बाद रावला घाट तालाब के मुख्य द्वार से चादर चलने से कस्बे के सदर बाजार, नया बाजार में लगातार पानी बह रहा है। कस्बे के मुख्य बाजार में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
कस्बावासियों ने बताया कि 3 साल पहले एक सौ (100) करोड़ रुपए की सीवरेज योजना की सौगात जिले में सबसे पहले शाहपुरा को मिली। जनप्रतिनिधियों व पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते योजना खटाई में पड़ गई और आज तक सीवरेज लाइन का कार्य तक शुरू नहीं हुआ।
जबकि शाहपुरा के एक वर्ष बाद भीलवाडा में सीवरेज योजना स्वीकृति हुई और साल भर में भीलवाडा के कई वार्डो में सीवरेज की लाइनें बिछकर तैयार ही हो गई। टीचर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अनिल शर्मा व जिला परिवहन विभाग के कर्मी बलवंत सिंह ने बताया कि जब तक नगर पालिका द्वारा कस्बे के लेवल नहीं सुधारा जाएगा तब तक बारिश व सामान्य दिनों में पानी की निकासी से समस्या बनी रहेगी। rain water enters homes, rail traffic affected in Bhilwara

Home / Bhilwara / सीवरेज योजना खटाई में, बारिश का पानी घरों में घुसा, रेल यातायात प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो