scriptभीलवाड़ा के आजादनगर क्षेत्र में धरातल पर आए मेडिसिटी योजना | Rajasthan Patrika Jaago Janmat | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के आजादनगर क्षेत्र में धरातल पर आए मेडिसिटी योजना

कुम्भा सर्कल के पास चाय पर चर्चा: लोग बोले-जनप्रतिनिधि ऐसे चुनेंगे जो समस्या का समाधान कर सके

भीलवाड़ाNov 18, 2023 / 08:58 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा के  आजादनगर क्षेत्र में धरातल पर आए मेडिसिटी योजना

भीलवाड़ा के आजादनगर क्षेत्र में धरातल पर आए मेडिसिटी योजना

भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के साथ मेडिकल हब भी बनना चाहिए। आजादनगर क्षेत्र में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां सभी सुविधा मिलती हो। नगर विकास न्यास ने मेडिसिटी की योजना बनाई थी। वह भी खटाई में पड़ी है।

 

शहर का अच्छा विकास कर सके। ईमानदार और स्वच्छ छवि का हो उन्हें ही जिताने के लिए अपना मत देंगे। शहर को एक ऐसा विधायक मिले जो शहर की समस्या को समझ सके और उनके समाधान में तत्परता दिखाएं। हर दिन जाम से छुटकारा दिलाने के लिए शहर में एक और ओवरब्रिज की आवश्यकता है। यह निष्कर्ष था भीलवाड़ा के कुंभा सर्कल के पास चाय की थड़ी पर चर्चा का। राजस्थान पत्रिका को लोगों ने बताया कि वे ईमानदार व शहर का विकास करने वाले को वोट देंगे।

 

यह हैं शहर की समस्या
* आजादनगर क्षेत्र में मेडिसिटी योजना को लाना चाहिए
* यातायात को सुचारू बनाने के लिए योजना बननी चाहिए
* चम्बल परियोजना साकार होने के बाद भी घरों में प्रेशर के साथ पानी नहीं आ रहा
* रेलवे फाटक बंद होने पर ओवरब्रिज के अभाव में हर दिन जाम से लोग जूझ रहे
* भीलवाड़ा को टेक्सटाइल पार्क हाथों से निकल गया
* शहर के बाजार में महिला शौचालय की आवश्यकता
* शहर का विकास बड़े शहरों की तर्ज पर हो। इसके लिए जनप्रतिनिधि विजन के साथ काम करें

ये थे मौजूद
दौलतराम अग्रवाल, गिरीराज गहलोत, कुलदीप शर्मा, संदीप पायक, अनिल खंडेलवाल, विष्णुसिंह चुंडावत, हिमांशु शर्मा, अनिलसिंह जादोन उपस्थित थे।

Hindi News/ Bhilwara / भीलवाड़ा के आजादनगर क्षेत्र में धरातल पर आए मेडिसिटी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो