scriptनिजी चिकित्सालय में अब 200 रुपए में होगी रेपिड एंटीजन टेस्ट जांच | Rapid antigen test test will now be done in private hospital forRs 200 | Patrika News
भीलवाड़ा

निजी चिकित्सालय में अब 200 रुपए में होगी रेपिड एंटीजन टेस्ट जांच

ताकि कोरोना का हाथो-हाथ लग सके पता

भीलवाड़ाJun 15, 2021 / 09:38 pm

Suresh Jain

निजी चिकित्सालय में अब 200 रुपए में होगी रेपिड एंटीजन टेस्ट जांच

निजी चिकित्सालय में अब 200 रुपए में होगी रेपिड एंटीजन टेस्ट जांच

भीलवाड़ा।
निजी चिकित्सालय के ओपीडी या आईपीडी में आने वाले आईएलआई के मरीज जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य रोग से ग्रसित संदिग्ध रोगियों की तुरन्त जांच करने के लिए रपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसके माध्यम से कोरोना की हाथो-हाथ जांच करके संक्रमित व्यक्ति को तुरन्त उपचार देना है। इसे लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शासन सचिव सिद्धार्थ ने आदेश जारी किया है। इसके तहत अब निजी चिकित्सालय, निजी चिकित्सक या निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। इसके लिए अधिकतम शुल्क 200 रुपए निर्धारित की गई है। जो भी निजी चिकित्सालय, निजी चिकित्सक या निजी प्रयोगशालाए रेपिड एंटीजन टेस्ट करते है तो उसकी सूचना आरटीपीसीआर पोर्टल पर मौके पर ही अपडेट करना होगा। पोर्टल पर अपलोड किए जाने के लिए लॉग इन आईडी,पासवर्ड सीएमएचओ से प्राप्त करने होंगे। सिद्धार्थ के आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण आमजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ-साथ वित्तीय समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित करने से उत्पन्न स्थिति के परिपेक्षय में कोरोना वायरस से बचाव की श्रृंखला को तोडऩे जांच, उपचार तथा इसके संक्रमण से होने वाली मृत्युओं को न्यूनतम किए जाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी संस्थानों में कोरोना की जांच नि:शुल्क की जा रही है। लेकिन लोगों को हाथो-हाथ उपचार देने के लिए रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू की है।

Home / Bhilwara / निजी चिकित्सालय में अब 200 रुपए में होगी रेपिड एंटीजन टेस्ट जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो