scriptरेपिड एंटीजन टेस्ट से हाथो-हाथ मिलेगी रिपोर्ट | Rapid antigen test will be available hand-in-hand in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

रेपिड एंटीजन टेस्ट से हाथो-हाथ मिलेगी रिपोर्ट

जिले के लैब टेक्नीशियनों को दिया प्रशिक्षण

भीलवाड़ाMay 16, 2021 / 09:15 am

Suresh Jain

रेपिड एंटीजन टेस्ट से हाथो-हाथ मिलेगी रिपोर्ट

रेपिड एंटीजन टेस्ट से हाथो-हाथ मिलेगी रिपोर्ट

भीलवाड़ा।
कोरोना की जांच रिपोर्ट का ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़े इसके लिए सरकार जल्दी ही रेपिड एंटीजन टेस्ट शुरू करने जा रही है। जिससे मरीज को हाथो-हाथ कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव का पता चल जाएगा। उसे आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के लिए ४ और ५ दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे पॉजिटिव मरीज जल्दी ही चिकित्सक से परामर्श लेकर ठीक हो सकेंगे। इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, आरटीपीसीआर प्रभारी डॉ. सुरेश चौधरी, लैब टेक्नीशियन के अलावा मेडिकल कॉलेज की आरटीपीसीआर लैब के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट एचओडी डॉ. वर्षा सिंह ने लिया। इस दौरान प्रशिक्षण में बताया गया कि रेपिड एंटीजन टेस्ट की किट के माध्यम से जांच की जाएगी। इस जांच में २० मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा और आधा घंटे बाद किट बेकार हो जाएगी। पहले मरीज की जांच का सैंपल लिया जाएगा और फिर तुरन्त किट के संपर्क में लाने पर यदि डबल लाइन आती है तो वह कोरोना पॉजिटिव और सिंगल लाइन रहती है तो वह कोरोना नेगेटिव माना जाएगा। इस मौके पर रेपिड एंटीजन टेस्ट की पीपीटी के माध्यम से पूरी जानकारी भी दी गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी लैब टेक्नीशियन का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इसमें रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके सवालों के जवाब भी दिए।

Home / Bhilwara / रेपिड एंटीजन टेस्ट से हाथो-हाथ मिलेगी रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो