scriptदूसरे चरण कामतदान कल | Second phase voting tomorrow in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

दूसरे चरण कामतदान कल

मतदान दल होंगे रवाना122 पंचायतों में चुनाव

भीलवाड़ाJan 20, 2020 / 07:37 pm

Suresh Jain

Second phase voting tomorrow in bhilwara

Second phase voting tomorrow in bhilwara

भीलवाड़ा।
Panchayat Election पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जहाजपुर, माण्डलगढ़, सहाड़ा तथा करेड़ा पंचायत समितियों में १२२ सरपंच व १३२० वार्ड पंचों के लिए मतदान दल मंगलवार को रवाना होगा।

Panchayat Election जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि द्वितीय चरण में 22 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 474 पीठासीन, 122 रिटर्निग, 61 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा। संबंधित क्षेत्रों व 5 किमी की परिधी में मतदान से 48 घंटे पहले से सूखा दिवस (20 जनवरी की शाम 5 से 22 जनवरी मतगणना समाप्ति तक) घोषित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में मतदान के तुरंत बाद पहले सरपंच पद पर मतगणना करने को कहा है। इसके बाद वार्ड पंचों के मत गिने जाएंगे। मालूम हो, पहले चरण में पहले वार्ड पंचों की मतगणना हुई थी, जिससे सरपंच की मतगणना देर रात चली। कई जिलों में कानून-व्यवस्था भी बिगड़ी। इधर, पर्यवेक्षक व राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव अल्पा चौधरी सोमवार को भीलवाड़ा पहुंची। इनके मोबाइल नंबर 8696666626 है। वे सर्किट हाउस में ठहरी हैं।
पंचायत समिति सरपंच वार्ड पंच केन्द्र
जहाजपुर 38 436 १६९
माण्डलगढ़ 32 332 १११
सहाड़ा २8 276 ८८
करेड़ा 24 276 १०६
कुल योग १२२ १३२० ४७४

Home / Bhilwara / दूसरे चरण कामतदान कल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो