scriptलाखों का ताम्बा लूट गिरोह का राजफाश, पांच गिरफ्तार | Secrets of copper robbing gang of millions exposed in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

लाखों का ताम्बा लूट गिरोह का राजफाश, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने करीब २५ दिन पूर्व मंडपिया स्टेशन के निकट फैक्ट्री से लाखों का ताम्बा लूट ले जाने वाले गिरोह का रविवार को पर्दाफाश कर पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया।

भीलवाड़ाApr 15, 2019 / 02:33 am

mahesh ojha

Secrets of copper robbing gang of millions exposed in bhilwara

Secrets of copper robbing gang of millions exposed in bhilwara

मंगरोप।

पुलिस ने करीब २५ दिन पूर्व मंडपिया स्टेशन के निकट फैक्ट्री से लाखों का ताम्बा लूट ले जाने वाले गिरोह का रविवार को पर्दाफाश कर पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। उनको बापर्दा रखा गया है। आरोपियों ने कोटपूतली, नागौर, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया।
थानाप्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 21 मार्च देर रात इलेक्ट्रिकल्स फैक्टी का चैनल गेट तोड़कर कुछ नकाबपोश अंदर घुस गए। वहां चौकीदार पहुंना (राशमी) निवासी ईश्वरसिंह राजपूत से मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिए। सीसी कैमरों को तोड़ दिया। लुटेरे एक कंटेनर फैक्ट्री में ले गए व उसमें 1482 किलो तांबा भर ले गए। लुटेरे डेढ़-दो घंटे वहां रुके। इस मामले में जांच के बाद चन्द्रवली माफी (उत्तरप्रदेश) निवासी सुशीलकुमार नायक, उत्तरप्रदेश निवासी अली हुसैन, अक्षय नायक, हरियाणा निवासी नरेश उर्फ टिंकू सैनी तथा बिहार हाल हरियाणा निवासी प्रमोद मंडल को गिरफ्तार किया। सीसी टीवी फुटेज और वैज्ञानिक पद्धति से आरोपियों का पता लगाया गया।
वारदात से पहले रैकी, कंटेनर लेकर आते साथ

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ताम्बे वाली फैक्ट्रियों और मोबाइल टावर की बैट्री वाले व्यावसायिक स्थानों की चौपहिया वाहन पर जाकर रैकी करते थे। वारदात के लिए बंद बॉडी का कंटेनर उपयोग में लेते और उस पर डाक पार्सल लिख देते थे। वाहन घटनास्थल से दूर खड़ा कर दिया जाता था। चौकीदार को बंधक बनाकर सामान एकत्र करने के बाद कंटेनर को अंदर लाया जाता था।

Home / Bhilwara / लाखों का ताम्बा लूट गिरोह का राजफाश, पांच गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो