scriptशाहपुरा की बेटी को जागा वैराग्य | shaahapura kee betee ko jaaga vairaagy in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

शाहपुरा की बेटी को जागा वैराग्य

सरिता बनी क्षुल्लिका गुणश्री

भीलवाड़ाNov 12, 2019 / 08:04 pm

Suresh Jain

shaahapura kee betee ko jaaga vairaagy in bhilwara

shaahapura kee betee ko jaaga vairaagy in bhilwara

भीलवाड़ा।
deeksha grahan शाहपुरा निवासी सरिता सोगाणी जैनेश्वरी दीक्षा धारण कर क्षुल्लिका गुणश्री बन गई हैं। उन्होंने इचलकरणजी (महाराष्ट्र) के पास कुंथलगिरी सिद्धक्षेत्र में आचार्य कुंथुसागर से दीक्षा ग्रहण की।

deeksha grahan मूलत: शाहपुरा निवासी संतोषकुमार पाटनी की पुत्री लम्बे समय से आचार्य कुंथुसागर के ससंघ से धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त कर रही थी। गत वर्ष से वैराग्य भाव जागृत हुआ। करीब एक साल तक संघ में रहकर कठिन परीक्षा के बाद आचार्य ने सरिता को दीक्षा प्रदान की।
सांसरिक जीवन के भाई आरके कॉलोनी निवासी सत्यपाल पाटनी ने बताया कि दीक्षा समारोह में केश लोच व दीक्षा विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई। इससे पहले बिन्दोली व मेहंदी की रस्म हुई। समारोह में परिजन के अलावा शाहपुरा, सरवाड़, केकड़ी व भीलवाड़ा जैन समाज के सैकड़ों श्रावक उपस्थित थे। सरिता का विवाह खीरिया (सरवाड़) में सोगाणी परिवार में हुआ था। शादी के बाद पति नेमीचंद सोगाणी की इचलकरणजी में संचार विभाग विभाग में नौकरी लग गई। वे लम्बे समय से वहीं पर थी। इचलकरणजी से १७ किलोमीटर दूर कुंथलगिरी सिद्धक्षेत्र है। गुणश्री (सरिता) सांसारिक पिता का नाम सन्तोष पाटनी, माता रतनदेवी, भाई यशपाल, सत्यपाल, कमल नयन व विमल पाटनी, ***** कान्ता व पुष्पादेवी पाटनी हैं।

Home / Bhilwara / शाहपुरा की बेटी को जागा वैराग्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो