scriptShahpura Satellite Hospital : शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल को मिला बेहतर सेवा प्रमाणपत्र | Shahpura Satellite Hospital got better service certificate | Patrika News
भीलवाड़ा

Shahpura Satellite Hospital : शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल को मिला बेहतर सेवा प्रमाणपत्र

प्रदेश में सर्वाधिक अंक किए हांसिल

भीलवाड़ाJan 22, 2022 / 11:03 am

Suresh Jain

Shahpura Satellite Hospital : शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल को मिला बेहतर सेवा प्रमाणपत्र

Shahpura Satellite Hospital : शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल को मिला बेहतर सेवा प्रमाणपत्र

Shahpura Satellite Hospital : भीलवाड़ा नेशनल क्वालिटी एस्योरेंस स्टेंडर (एनक्यूएएस) के पैमाने पर खरा उतरने पर शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल को केंद्रीय टीम से एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिला है। राष्ट्रीय मानक एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन ऐसी संस्थाओं को दिया जाता है, जहां उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था हो। संस्था में मातृ मृत्य दर, शिशु मृत्यु दर एवं मारबिर्डी कम होती है। शाहपुरा प्रभारी अशोक जैन ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा एनक्यूएएस, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम सर्टिफाई हुआ है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में 12 विभागों का असेसमेन्ट किया गया। प्रत्येक विभाग में 800 से 1200 अंक होते है। इसमें 70 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है।
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए शाहपुरा सेटेलाइट ने ईन्टरनल असेसमेन्ट में 93 प्रतिशत, पीयर ग्रुप असेसमेन्ट में 92.41 प्रतिशत एवं स्टेट लेवल पर 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। भारत सरकार द्वारा 6 से 8 दिसम्बर 2021 को नेशनल असेसमेन्ट करवाया गया। संस्थान ने सर्वाधिक 92.77 प्रतिशत अंक हासिल कर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त किया। संस्थान सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला अस्पताल बना है।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिलने से हॉस्पिटल का विकास होगा। इसके लिए सरकार अलग से फंड देती है। अस्पताल में प्रति बेड 10 हजार रुपए 3 साल तक मिलेगा। 20 लाख रुपए 3 साल तक मिलेंगे। लेकिन इसके लिए हर साल एसेसमेंट होगा।
इनका मिला सहयोग
एनक्यूएएस सर्टिफिक्शन प्राप्त करने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया का सहयोग मिला। जयपुर स्टेट
टीम से खुशबू जैन व विकास पारीक से पर्याप्त दिशा निर्देश मिले। जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ, मुस्ताक खान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला व अन्य डॉक्टरों का सहयोग मिला। वही डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. अभय धाकड़, मेल नर्स नवींद्र कुमार जैन, ओम प्रकाश शर्मा, उत्सव सोमानी विजयराज रेगर व अन्य सदस्यों का अथक प्रयास रहा।

Home / Bhilwara / Shahpura Satellite Hospital : शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल को मिला बेहतर सेवा प्रमाणपत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो