scriptगांवो का विकास रोक रही है राज्य सरकार | State government is stopping the development of villages in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

गांवो का विकास रोक रही है राज्य सरकार

राजस्थान सरपंच संघ की बैठक

भीलवाड़ाMar 02, 2021 / 10:12 pm

Suresh Jain

गांवो का विकास रोक रही है राज्य सरकार

गांवो का विकास रोक रही है राज्य सरकार

भीलवाड़ा।
राजस्थान सरपंच संघ काफी समय से अपनी मांगो को लगातार ज्ञापनों के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत करवा रहा है, लेकिन राज्य सरकार की नींद नही टूट रही है। इसलिए विवश होकर राजस्थान सरपंच के आव्हान पर 8 मार्च को विधानसभा का घेराव कर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने भीलवाड़ा के सारस्वत भवन में जिले की सभी पंचायत समितियों की कार्यकारिणी के सदस्यों को बैठक ली। गढ़वाल ने कहा कि लगातार अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखने के बाद भी नहीं मान रही है। इससे लगाता है की राज्य सरकार गांवो के विकास में भेदभाव कर रही है। इसको बर्दाश्त नही किया जाएगा। गढ़वाल ने सरकार को चेताया कि सरपंचो को सरकार हल्के में ले रही है। सभा को लाला राम, प्रदेश मंत्री वेदप्रकाश खटीक ने सम्बोधित किया।
जिलाध्यक्ष शक्तिसिंह कालियास ने कहा कि 8 मार्च को होने वाले विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में जिले की सभी 39८ पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच और वार्ड पंच इस में हिस्सा लेंगे। बैठक में शिव सिंह बनेड़ा, प्रधुम्न सिंह अध्यक्ष बनेड़ा, भैरू लाल गुर्जर अध्यक्ष मांडलगढ़, गोपाल मण्डवा अध्यक्ष हुरड़ा, प्रहलाद देवी गुर्जर, कालूराम जाट, गजेन्द्र साहू, रेखा परिहार उपाध्यक्ष सुवाणा, रामेश्वर छीपा, सत्यनारायण मालू, कमला रामस्वरूप गुर्जर, छोटू सिंह, शंकर गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह पुरावत, सत्यप्रकाश बैरवा, सुनीता, शिव लाल खटीक, आशाराम धाकड़, कालूराम जाट, गोपाल धाकड़, ओम प्रकाश वैष्णव आदि उपस्थित थे।

Home / Bhilwara / गांवो का विकास रोक रही है राज्य सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो