scriptदूषित पानी की जांच के लिए सवाईपुर पहुंची टीम | Team to reach Sawawpur to check for contaminated water in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

दूषित पानी की जांच के लिए सवाईपुर पहुंची टीम

पानी के लिए नमूने

भीलवाड़ाJul 14, 2019 / 11:45 am

Suresh Jain

Team to reach Sawawpur to check for contaminated water in bhilwara

Team to reach Sawawpur to check for contaminated water in bhilwara

भीलवाड़ा।
कोठारी नदी में दूषित पानी की जांच के लिए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की टीम शनिवार को सवाईपुर पहुंची। टीम ने कोठारी नदी का कई जगह पर दौरा किया। कुछ जगह पर पानी भरा मिला तो कुछ जगह पर नदी पूरी तरह से सूखी हुई मिली। टीम ने नदी में भरे पानी के नमूने लिए। टीम ने करीब चार किलोमीटर तक का दौरा किया। नदी को सभी जगह से जांच की गई।
मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजीव पारीक ने बताया कि पत्रिका में शनिवार को ‘कोठारी नदी में बह रहा काला पानीÓ समाचार प्रकाशित होने पर गाभीरता से लेते हुए एक टीम को सुबह सवाईपुर भेजी। टीम ने नदी का कई जगह पर निरीक्षण किया, कुछ स्थानों पर पानी था तो वहां का नमूना लेकर जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा। पारीक ने कहा कि प्रोसेस हाउस संचालक बारिश के पानी के साथ दूषित पानी छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bhilwara / दूषित पानी की जांच के लिए सवाईपुर पहुंची टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो