scriptघर बैठे नहीं भर सकेंगे फसल कटाई के आंकड़े | The figures of harvesting will not be able to be filled from home | Patrika News
भीलवाड़ा

घर बैठे नहीं भर सकेंगे फसल कटाई के आंकड़े

मौके से अपलोड होंगे फोटो ताकि बीमा कंपनी न कर पाए फर्जीवाड़ाजिले में फसल नुकसान को लेकर कृषि व राजस्व विभाग करेंगे आंकलन

भीलवाड़ाSep 18, 2019 / 11:19 am

Suresh Jain

The figures of harvesting will not be able to be filled from home in bhilwara

The figures of harvesting will not be able to be filled from home in bhilwara

भीलवाड़ा।
Agriculture Department कृषि विभाग एवं जिला सांख्यिकी विभाग ने फसल उत्पादन और नुकसान के बारे में कृषि विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। जिले में राजस्व विभाग ने पटवार स्तर के ५८६८ फसल कटाई प्रयोग का आवंटन किया है, जो मोबाइल एप से किया जाएगा। इसकी सूचना कर्मचारी राजस्व व कृषि विभाग को देगा। एक पटवार हलके में एक फसल के चार से अधिक प्रयोग किए जाएंगे। जिले के प्राथमिक कार्यकर्ता रेंडम आधार पर खसरा नम्बर तथा किसान का चयन कर चुके।
खेत से सीधे मिलेगी जानकारी
Agriculture Department इस खरीफ वर्ष 2019 में जिले को आवंटित फसल कटाई नई तकनीक केजरिये होगी। प्राथमिक कार्यकर्ता एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करेंगे। इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली। एडमिन के माध्यम से राजस्व, सांख्यिकी एवं कृषि अधिकारी प्रक्रिया फॉरवर्ड करेंगे। पटवारी, सुपरवाइजर, कृषि अधिकारी फसल कटाई की जानकारी एप से चयनित खेत से ऑनलाइन देगा। आवन्टित गांव व खेत में पहले देशांतर एवं अक्षांतर की स्थिति लेगा। फिर चयनित खेत की फोटो, सूचनाएं चयनित कृषक से लेकर खेत में इंद्राज करेगा। इसके बाद फसल कटाई प्रयोग करते समय मौके से खेत, फसल कटाई क्षेत्र और वजन लेते की फोटो अपलोड की जाएगी। इससे मॉनिटरिंग आसान होगी। जरूरी जानकारी एवं फोटो तुरंत सम्बन्धित विभाग के पास पहुंच जाएंगे।
मुआवजा मिलने में होगी आसानी
जिले में फसलों का प्रति हैक्टेयर उत्पादन कितना हुआ, इसे देखने फसल कटाई प्रयोग कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग मिलकर कर रहे हैं। एप से होने के कारण कर्मचारी घर बैठ आंकड़े नहीं भर पाऐंगे। फसल कटाई के प्रयोग और परिणामों को अधिकारी और कार्मिक कहीं भी बैठकर देख सकेंगे। इसके अलावा मुआवजा जारी करने में भी देरी नहीं होगी।
जितेन्द्र शेखावत, उपनिदेशक कृषि विस्तार

Home / Bhilwara / घर बैठे नहीं भर सकेंगे फसल कटाई के आंकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो