scriptआश्रय स्थल की कमियां होगी दूर | The shortcomings of the shelter site will be overcome in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

आश्रय स्थल की कमियां होगी दूर

आयुक्त दुर्गाकुमारी ने निरीक्षण किया

भीलवाड़ाDec 02, 2020 / 11:14 am

Suresh Jain

The shortcomings of the shelter site will be overcome in bhilwara

The shortcomings of the shelter site will be overcome in bhilwara

भीलवाड़ा .
नगर परिषद से संचालित आश्रय स्थल का रविवार को आयुक्त दुर्गाकुमारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों को तुरन्त दुरुस्त करने के निर्देश परियोजना अधिकारी अमृतलाल खोईवाल की दिए। आयुक्त ने कोटा रोड के आश्रय स्थल, अरिहन्त चिकित्सालय के पास, तेजाजी की चौक तथा प्राईवट बस स्टैंड के आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां कुछ जगह नल ठीक नहीं मिले तो तुरंत दुरस्त करने के निर्देश उद्यान विभाग के शाखा प्रभारी को दिए। चारों सामुदियाक आश्रय स्थल पर प्रतिदिन एक साथ ३०० जनों के ठहरने की व्यवस्था है। परियोजना अधिकारी अमृतलाल ने बताया कि चारों आश्रय स्थल पर पलंग हैं। दो स्थानों पर इन्द्रा रसोई घर का भी संचालन होने से समय पर लोगों को भोजन की सुविधा भी मिल रही है।
————-
एड्स दिवस पर रक्तदान
भीलवाड़ा . सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान ने विश्व एड्स दिवस पर रामस्नेही ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया। सचिव गोपाल विजयवर्गीय, सुवालका समाज के कैलाश सुवालका सहित भदाली खेड़ा के पप्पू गुजर, हिमांशु लोढ़ा, विशाल पारीक, गोविंद शर्मा, सांवरमल सुवालका, कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग, प्रशांत सुवालका, दिनेश सुवालका, किशन सुवालका समेत 25 युवाओ ने रक्तदान किया। सभी युवाओं को एड्स को लेकर जागरूक किया तथा एचआइवी पॉजिटिव लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का संकल्प दिलाया।
कोटड़ी श्याम ब्लड ग्रुप के संस्थापक विनोद स्वर्णकार के जन्मदिवस पर परिवार व मित्रों ने 11 यूनिट रक्तदान किया। अन्नपूर्णा, अनिल वैष्णव, सुरेश कुदाल, राजेश शर्मा, मनीष बोहरा, देवा लाल धोबी, विक्रम सिंह ने रक्तदान किया। भक्त चारभुजा अध्यक्ष कैलाश पटेल व विक्रम दाधीच उपस्थित थे।

Home / Bhilwara / आश्रय स्थल की कमियां होगी दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो