scriptतीसरे चरण का मतदान आज | Third phase voting today in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

तीसरे चरण का मतदान आज

जिप-पंस चुनाव : करेड़ा, मांडल व आसींद क्षेत्र में पहुंचेगी टीमें

भीलवाड़ाNov 30, 2020 / 09:03 pm

Suresh Jain

Third phase voting today in bhilwara

Third phase voting today in bhilwara

भीलवाड़ा
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव मंगलवार को होंगे। मतदान सुबह ७.३० से शाम ५ बजे तक होगा। इसमें पंचायत समिति के ५७ व जिला परिषद के नौ वार्ड में मतदान होगा। करेड़ा पंचायत समिति के १७, मांडल के १९ व आसींद के २१ सदस्यों के लिए मतदान होगा। जिला परिषद के लिए वार्ड १, २, ३, ४, ६, ३४, ३५, ३६ व वार्ड ३७ में मतदान होगा। ३४ व ३६ वार्ड के मतदान दूसरे चरण में भी हो चुका। कुछ पंचायतें तीसरे चरण में जुड़ी है। वार्ड ३५ में पहले से निर्विरोध चुनाव हो चुका। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के बाद मतदान दलों को केंद्रों के लिए रवाना किया।
जिला परिषद क्षेत्र में यहां होगा मतदान
-वार्ड 1 महिला-भभाणा, चिताम्बा, धुंवाला (क) गोरख्या, गोवर्धनपुरा, ज्ञानगढ, कीडीमाल, मोटा का खेडा, नारेली, सहणूदा, शिवपुर, थाणा क्षेत्र।
– वार्ड 2 अ.जा.-आमल्दा, बेमाली, चावण्डिया, चिलेश्वर, दहीमथा, करेडा, निम्बाहेडा जाटान, रामपुरिया, ऊमरी क्षेत्र।
– वार्ड 3 अ.जा.महिला-कबराडिया, लादूवास, आलमास, बावडी, भादू, भगवानपुरा, भीमडियास, केरिया, लुहारिया, सिडियास क्षेत्र।
– वार्ड 4 अ.जा.महिला-दरीबा, धुंवाला (माण्डल) माण्डल, मेजा, सन्तोकपुरा, सुरास क्षेत्र।
– वार्ड 6 अ.ज.जा.महिला-चान्द्ररास, अमरगढ, बागौर, बावलास, चाखेड, घोडास, जोरावरपुरा, भावलास, लेसवा, पीथास, टहुंका क्षेत्र।
– वार्ड 34 अ.जा.- आमेसर, कालियास, करजालियां, मोतीपुर, निम्बाहेडा, पालडी, ब्रा.सरेरी, बरसनी, गांगलास, ईरास, रुपाहेली खुर्द क्षेत्र।
– वार्ड 35 अ.पि.व.महिला निर्विरोध यहां केवल पंचायत समितियों के लिए मतदान होगा।
– वार्ड 36 अ.पि.व.- अन्टाली, आकडसादा, बाजून्दा, चैनपुरा, दडावत, जगपुरा, पडासोली, संग्रामगढ, शम्भुगढ, बोरेला, कांवलास, मालासेरी क्षेत्र।
– वार्ड 37 अ.जा.महिला – बदनोर, भादसी, चतरपुरा, गरियाखेडा, मोगर, मोटरास, ओजियाणा, मोठी, पाटन, रामपुरा, रतनपुरा-भा, भोजपुरा, परां, गिरधरपुरा, जेतगढ क्षेत्र।
पंचायत समिति के मतदाता
प.स. वार्ड कुल पुरुष महिला
करेड़ा १७ ८७,४३० ४४,७४१ ४२,६८९
मांडल १९ ९०,७६१ ४५,३०२ ४५,४४१
आसीन्द २१ १,०९,७४१ ५४,७०२ ५५,०३९
योग ५७ २,८७,९३२ १,४४,७६३ १,४३,१६९

Home / Bhilwara / तीसरे चरण का मतदान आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो