scriptधार्मिक स्थल तोड़ने का विहिप ने जताया विरोध, 24 घंटे में पुनर्निर्माण करने की दी चेतावनी | VHP protesters to break religious places in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

धार्मिक स्थल तोड़ने का विहिप ने जताया विरोध, 24 घंटे में पुनर्निर्माण करने की दी चेतावनी

विश्व हिंदू परिषद ने पंचवटी में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में क‍िया प्रदर्शन

भीलवाड़ाNov 09, 2017 / 01:52 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, VHP protesters to break religious places in bhilwara, Latest news in bhiwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

विश्व हिंदू परिषद ने पंचवटी में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

भीलवाड़ा।

विश्व हिंदू परिषद ने पंचवटी में धार्मिक स्थल को तोड़ने के विरोध में गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे में तोड़े गए चबूतरों का पुनर्निर्माण नहीं कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
READ: चालक के हाथ पैर बांधकर केमिकल से भरा टैंकर लूट ले गए नाकाबपोश


विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। वे पंचवटी में न्यास द्वारा तोड़े गए धार्मिक स्थल का विरोध कर रहे थे। 24 घंटे में तोड़े गए चबूतरों व हटाई गई प्रतिमाओं को वापस नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में उन्होंने जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा। गौरतलब है कि नगर विकास न्यास ने बुधवार सुबह हरणी महादेव मंदिर रोड पर क्षेत्र में न्यास के भूखंड पर बना धार्मिक चबूतरा तोड दिया था।
READ: तार चोरी करने पोल पर चढ़ाया, गिरने से युवक की मौत, हड़बड़ाहट में शव फेंक भागे

न्यास की इस कार्रवाई का विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने विरोध जताया और यहां दोबारा निर्माण कार्य नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। यहां चामुुंडा माता मंदिर के निकट पंचवटी में न्यास का अतिक्रमण हटाओ दस्ता पुलिस जाप्ते का साथ पहुंचा और यहां एक कोने के भूखंड पर बना धार्मिक चबूतरा गिरा दिया। इस कार्रवाई से पूर्व दस्ते ने यहां स्थापित तीन प्रतिमाएं हटवा ली थी।
जेल महानिदेशक मल्होत्रा ने किया जेल का निरीक्षण
जेल महानिदेशक ने गुरुवार को भीलवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां जिला कारागार का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।जेल महानिदेशक सुनील मल्होत्रा गुरुवार को जिला कारागार पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके बाद मल्होत्रा ने जिला कारागार का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वे पुलिस लाइन पहुंचे जहां जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Bhilwara / धार्मिक स्थल तोड़ने का विहिप ने जताया विरोध, 24 घंटे में पुनर्निर्माण करने की दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो