scriptsecurity guard at bhilwara सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति में यह कैसा गड़बड़झाला | What a mess in the appointment of security guard | Patrika News
भीलवाड़ा

security guard at bhilwara सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति में यह कैसा गड़बड़झाला

What a mess in the appointment of security guard भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर सीआईएसएस सिक्योरिटी की ओर से लगाए गए सुरक्षा गार्ड को लेकर शिकाययें सामने आने लगी है। शिकायतें है कि कोरोना काल में भी सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी गार्डों से नौकरी लगाने के एवज में डीडी के नाम पर ठगी कर रहे है। इसे लेकर एटीएम पर नियुक्त सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी सॉल्यूशन लिमिटेड इंडिया के कई गार्डों ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

भीलवाड़ाJan 15, 2022 / 12:19 pm

Narendra Kumar Verma

What a mess in the appointment of security guard at bhilwara

What a mess in the appointment of security guard at bhilwara

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर सीआईएसएस सिक्योरिटी की ओर से लगाए गए सुरक्षा गार्ड को लेकर शिकाययें सामने आने लगी है। What a mess in the appointment of security guard
शिकायतें है कि कोरोना काल में भी सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी गार्डों से नौकरी लगाने के एवज में डीडी के नाम पर ठगी कर रहे है। bhilwara, security guard, What a mess in the appointment of security guard at bhilwara इसे लेकर एटीएम पर नियुक्त सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी सॉल्यूशन लिमिटेड इंडिया के कई गार्डों ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। What a mess in the appointment of security guard
गार्ड रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि bhilwara, security guard, What a mess in the appointment of security guard at bhilwara गरीब गार्डों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करके राशि हड़पी गई। कम्पनी ने अप्रैल 2021 में भीलवाड़ा में 203 से ज्यादा गार्डों से राशि वसूली। प्रति गार्ड 14 हजार कम्पनी में डीडी के नाम पर लिए। बाद में शहजाद नामक सुपरवाइजर को हटाकर दूसरा रखा गया। security guard
bhilwara, security guard, What a mess in the appointment of security guard at bhilwara गार्डों की डीडी जमा नहीं होना बताकर गार्डों से दोबारा डीडी राशि जमा कराने के लिए दबाव बनाते हुए नहीं जमा कराने पर वेतन रोक दिया गया। कई गार्डों की पीएफ राशि भी नहीं जमा कराई जा रही तथा नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। security guard at bhilwara

Home / Bhilwara / security guard at bhilwara सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति में यह कैसा गड़बड़झाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो