scriptसीए इंटर में भीलवाड़ा के यश बंसल राजस्थान टॉपर | Yash Bansal Rajasthan Topper of Bhilwara in CA Inter Open in Google Tr | Patrika News
भीलवाड़ा

सीए इंटर में भीलवाड़ा के यश बंसल राजस्थान टॉपर

patrika.com/rajsthan news

भीलवाड़ाFeb 09, 2020 / 05:21 pm

jasraj ojha

सीए इंटर में भीलवाड़ा के यश बंसल राजस्थान टॉपर

सीए इंटर में भीलवाड़ा के यश बंसल राजस्थान टॉपर

भीलवाड़ा. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से घोषित परिणामो में भीलवाड़ा के विद्यार्थियों ने परचम फहराया है। इस बार सीए इंटर में यश बंसल राजस्थान टॉपर रहे हैं। एलटूसी-एनपीए के संचालक प्रदीप लाठी ने बताया की पहली बार सीए इंटर में राजस्थान की प्रथम रैंक व सम्पूर्ण भारत में 16 वी रैंक यश बंसल ने प्राप्त की। यश ने 800 में से 632 अंक प्राप्त किए गए हैं। इसी प्रकार प्रशांत जागेटिया 577 अंक, कुशल बाबेल ने 556 अंक व सोनाली जैन ने 551 अंको के साथ दूसरी, तीसरी व चौथी रेंक प्राप्त की है। संचालक सुनित नैनावटी ने बताया की सीए फाउंडेशन में भी इस बार जिले से सर्वाधिक रैंक 6 भीलवाड़ा एलटूसी-एन पीए के विद्यार्थियों ने प्राप्त की है। इसमें आर्यन सोडानी ने 27 आल इंडिया रैंक, प्रखर लढ्ढा 29 वीं, दीपक श्रीमाली 34 वी, प्रियल अजमेरा 40 वीं, अक्षिता खंडेलवाल 46 वीं, आर्यन मेडलवाल ने 49 वीं, ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की। इसी प्रकार वंशज जैन, मितली माहेश्वरी, विदुषी अजमेरा, श्रुति बोहरा, नितिन मालीवाल व आयुष जैन ने भी 300 अंक से अधिक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण भारत का परिणाम जहा 35 प्रतिशत रहा है वही एलटूसी- एनपीए भीलवाड़ा का 71 प्रतिशत परिणाम रहा है। इन्ही परिणामो को देखते हुए भीलवाड़ा में मंदसौर, रतलाम, जावद, नीमच, ब्यावर, किशनगढ़, अजमेर आदि के विद्यार्थी भी यहां पढ़ाई कर रहे हैं।

Home / Bhilwara / सीए इंटर में भीलवाड़ा के यश बंसल राजस्थान टॉपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो