scriptभीलवाड़ा में एक दुल्हन की विदाई में बारातियों को मिला ये अनूठा तोहफा, जानकर चौंक जाएंगे आप | You will be shocked to know that the bararatis got this unique gift in | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में एक दुल्हन की विदाई में बारातियों को मिला ये अनूठा तोहफा, जानकर चौंक जाएंगे आप

patrika.com/rajsthan news

भीलवाड़ाJan 29, 2020 / 05:53 pm

jasraj ojha

भीलवाड़ा में एक दुल्हन की विदाई में बारातियों को मिला ये अनूठा तोहफा, जानकर चौंक जाएंगे आप

भीलवाड़ा में एक दुल्हन की विदाई में बारातियों को मिला ये अनूठा तोहफा, जानकर चौंक जाएंगे आप


भीलवाड़ा. मेवाड़ी परपंरा के अनुसार, बारातियों को नूत (उपहार) में दी जाने वाली वस्तु को सुरक्षित सफर से जोडऩे की अनूठी पहल की गई है। बसंत पंचमी बुधवार को शहर में हुई एक शादी में विदाई के वक्त बारातियों को हेलमेट दिए गए। मकसद सिर्फ यही है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और सफर सुरक्षित रहे। इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोगों ने हेलमेट लगाकर सुरक्षित सफर का संकल्प भी लिया। बापूनगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोवर्धनसिंह की बेटी सुनीताकंवर की शादी सुभाषनगर निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह राठौड़ के साथ हुई। नया बापूनगर में हुई इस शादी में दुल्हन के ननिहाल पक्ष की ओर से ३०० बारातियों को उपहार में यह हेलमेट दिए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्रसिंह राठौड़ की पहल पर वितरित किए जाने वाले हेलमेट पर बंधन सुरक्षा का लोगों भी बनाया है। डीटीओ ने बताया कि उनकी भांजी सुनीताकंवर की शादी थी। इस शादी में अतिथियों को हेलमेट वितरित किए। वे चाहते हैं कि हर बाराती इस हेलमेट को लगाए और इस उपहार के लिए और लोगों को प्रेरित करें।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा में एक दुल्हन की विदाई में बारातियों को मिला ये अनूठा तोहफा, जानकर चौंक जाएंगे आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो