scriptचालक कर रहा था मोबाइल पर बात कार अनियंत्रित होकर बनास में गिरी, नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा निकाला | Road accident in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

चालक कर रहा था मोबाइल पर बात कार अनियंत्रित होकर बनास में गिरी, नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा निकाला

चालक मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिस से बनास नदी में जा गिरी

भीलवाड़ाDec 08, 2017 / 08:24 pm

tej narayan

Bhilwara, Bhilwara news, Road accident in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

चालक मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिस से बनास नदी में जा गिरी। इस दौरान वहां नदी में नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला

आकोला।

चालक मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिस से बनास नदी में जा गिरी। इस दौरान वहां नदी में नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा बाहर निकाल लिया। कार गिरने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। हादसे में चालक के मामूली चोटें आई है।
Campaign: चालकों की मनमर्जी से घूम रहा चौराहा


जानकारी के अनुसार गांव के निकट बहने वाली बनास नदी की पुलिया से अपराहृन बड़लियास की तरफ से आ रही एक कार पुलिया पर आते ही अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार चालक इस दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था। जिससे यह हादसा हुआ। इस दौरान पुलिया के पास ही नदी में नहा रहे बच्चे मुकेश तेली, अनिल धोबी, गोपाल धोबी, इरफान, शराफत व अशरफ ने आकर पानी में गिरी कार को सीधा किया तथा बंरूदनी निवासी चालक शांतिलाल सारस्वत को जिंदा बाहर निकाला। हादसे में चालक शांतिलाल को मामूली चोट आई। जिसका प्राथ्‍ाम‍िक उपचार क‍िया गया।
READ: टेक्सटाइल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी


ग्रामीणों को दी सूचना
बच्चों ने चालक को जिंदा बाहर निकाल ग्रामीणों इसकी सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण बनास नदी की पुलिया पर पहुंंचे तथा क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। चालक को हादसे में मामूली चोटें आई। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया।

कुछ क्षण भी देर होती तो हो जाता बड़ा हादसा
हादसे के बाद यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो कार के पानी में गिरने के बाद चालक की जान भी जा सकती थी। बच्चों ने तुरंत कार को सीधा किया तथा चालक को बाहर निकाला। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। इस दौरान वहां लोगों का हुजूम जमा हो गया।

Home / Bhilwara / चालक कर रहा था मोबाइल पर बात कार अनियंत्रित होकर बनास में गिरी, नहा रहे बच्चों ने चालक को जिंदा निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो