निजी
स्कूलों द्वारा कमीशन के लालत
में चुनिंदा दुकानों से
विद्यार्थियों को किताब कॉपी
खरीदने को बाध्य करने के विरोध
में शुक्रवार को अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं
ने पुस्तक बाजार बंद कराया
और दुकानों के शटर गिरवाए।
छात्रों ने बाजार में नारेबाजी
कर प्रदर्शन किया। छात्रों
ने चेतावनी दी है कि अगर पांच
दिन में प्रशासन ने कार्रवाई
नहीं की तो छात्र निजी स्कूल
बंद कराएंगे।