scriptमुखबिर तंत्र की सजगता से पकड़े हत्यारे | Assassins, caught, informant's, alertness, bhind news, bhind news in | Patrika News
भिंड

मुखबिर तंत्र की सजगता से पकड़े हत्यारे

क्रिकेट खेलने के दौरान गोली मारकर युवक की हत्या कर फरार हो गए थे आरोपी

भिंडOct 17, 2019 / 07:36 pm

Rajeev Goswami

मुखबिर तंत्र की सजगता से पकड़े हत्यारे

मुखबिर तंत्र की सजगता से पकड़े हत्यारे

भिण्ड/ऊमरी. क्रिकेट खेलने के विवाद पर 10 अक्टूबर को हुए झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए बदमाश एक ट्यूबवेल पर फरारी काट रहे थे। ये वह आरोपी थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। इन्हें पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए मंगलवार-बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है।
यहां बता दें कि नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोट में एक 28 वर्षीय युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान हत्या कर दी गई थी। वारदात उपरांत फरार हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार व बुधवार की रात गिरफ्तार को उनके निकट रिश्तेदार के ट््यूबवैल से घेराबंदी कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी सुरेशबाबू शर्मा के अनुसार 10 अक्टूबर 2019 को आरोपी आनंद शर्मा, राघवेंद्र शर्मा पुत्र रामहेत शर्मा, रामहेत शर्मा पुत्र रामचरण शर्मा, अबनीश शर्मा पुत्र आनंद शर्मा तथा एक 14 वर्षीय नाबालिग पर आरोप है कि उनके द्वारा एकराय होकर 315 बोर की बंदूक एवं अधिया से गोली मारकर बृजेंद्र शर्मा पुत्र रामसजीवन शर्मा की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। मंगलवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आरोपी अपने नयागांव में स्थित रिश्तेदार निरंजन शर्मा के ट्यूबवैल पर ठहरे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में उपयोग किए गए हथियार एक बंदूक व एक अधिया के अलावा कारतूस भी जब्त किया हैं। बुधवार दोपहर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में सुरेश शर्मा के अलावा उप निरीक्षक विशंभर दयाल, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, आरक्षक अरुण सिंह व शिवदयाल ने अहम भूमिका निभाई।

Home / Bhind / मुखबिर तंत्र की सजगता से पकड़े हत्यारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो