scriptविधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क का समापन | Closing the Legal Services Authority Help Desk | Patrika News
भिंड

विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क का समापन

शिविर के माध्यम से पैदल, बसों एवं विभिन्न निजी साधनों से अपने गृह नगर लौट रहे लोगों को सूखी खाद्य सामग्री जैसे सत्तू, चना, लाई-मुरमुरा, केले, बिस्किट, छाछ एवं ओआरएस घोल के पैकेट्स आदि का वितरण किया गया।

भिंडMay 23, 2020 / 07:18 pm

rishi jaiswal

विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क का समापन

विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क का समापन

भिण्ड. शहर में इटावा चुंगी पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा कोरोना महामारी के कारण अपने घर लौट रहे विस्थापित प्रवासियों के लिए पिछले पांच दिनों से हेल्प डेस्क लगाई जा रही है। इसके साथ ही शनिवार को पांच दिवसीय विधिक सहायता शिविर का समापन हो गया।

शिविर के माध्यम से पैदल, बसों एवं विभिन्न निजी साधनों से अपने गृह नगर लौट रहे लोगों को सूखी खाद्य सामग्री जैसे सत्तू, चना, लाई-मुरमुरा, केले, बिस्किट, छाछ एवं ओआरएस घोल के पैकेट्स आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों के लिए खाने के पैकेट्स एवं शीतल जल की भी व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड संजय कुमार द्विवेदी, देवेश शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.1 भिण्ड विनोद कुमार वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.2 शरद जायसवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.2 स्वास्तिक सावंत, ट्रेनी जज मुकेश कोरी, भूपेन्द्र सिंह, ट्रेनी एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स शैलेन्द्र सिंह परमार, सोनू खन्ना, कल्पना शर्मा, प्रभु दयाल, नीरज शर्मा, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Home / Bhind / विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्प डेस्क का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो