scriptपेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का फूटा आक्रोश | Congress outraged over petroleum price hike | Patrika News
भिंड

पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का फूटा आक्रोश

लहार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी के नेत्रत्व में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इधर रौन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम त्रापने सौंपा।

भिंडJun 24, 2020 / 11:49 pm

rishi jaiswal

पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का फूटा आक्रोश

पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का फूटा आक्रोश

गोरमी/लहार/रौन. पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी को लेकर गोरमी, लहार व रौन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गोरमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर की सड़कों पर रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचकर नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे को ज्ञापन दिया।

वहीं लहार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी के नेत्रत्व में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इधर रौन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम त्रापने सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जहां पूरे विश्व में तेल की कीमतों में गिरावट हो रही है। वहीं भारत में तेल की कीमत नित नए कीर्तिमान बना रही है। इसके चलते किसानों व आम आदमी को नुकसान झेलना पड़ रहा है। लहार में ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अलावा नरेश सिंह चौहान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, उदयप्रताप सिंह सेंगर पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक भिंड, अनिल सोनी नगर अध्यक्ष, डीके श्रीवास्तव, शिवराज सिंह, शिवनारायण श्रीवास्तव, अमृत कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

वहीं गोरमी में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नरवरिया, अशोक त्रिपाठी, भगवती थापक, जंडेल सिंह भदौरिया, प्रेम सिंह सखवार, पीएस यादव, जगत सिंह यादव, जितेंद्र भदौरिया, सौरव मिश्रा, किशन प्रसाद कटारे, संजीव शर्मा, सुभाष यादव, अस्सु खान, सोनू भदौरिया, आरिफ खान, नवल नरवरिया, छत्रपाल सिंह, बंटी कुशवाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रौन नगर में ज्ञापन सौपने वाले सतेन्द्र सिंह राजावत, कुलदीप सिंह, रंजीत, जितेन्द्र, कुंअरसिंह, सुरेश सिंह, रणबीर सिंह पटेल, नरेश सिंह, दीपक जादौन आदि लोग उपस्थित रहे।

Home / Bhind / पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस का फूटा आक्रोश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो