scriptदर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत | Life jacket's hook opened during swimming training, teenager dies | Patrika News
भिंड

दर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत

कोनोइन कयाकिंग खिलाड़ी बनना चाहती थी श्रुति, गौरी सरोवर में बीते दो साल से चल रहीं वाटर स्पोट्र्स प्रशिक्षण गतिविधियां

भिंडOct 30, 2020 / 04:26 pm

हुसैन अली

दर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत

दर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत

भिण्ड. शहर के गौरी तालाब में सुबह 8 बजे केनोइन कायाकिंग खिलाड़ी बनने की लालसा से तैराकी प्रशिक्षण लेने पहुंची एक 15 वर्षीय किशोरी की पानी में स्वीमिंग करने के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुलने से डूबकर मौत हो गई। गोता खोर दल द्वारा ढाई घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू के बाद किशोरी का शव मिला।
दर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार श्रुति उर्फ शिल्पी पुत्री विनोद राजावत निवासी बरुआ नगर भिण्ड शुक्रवार की सुबह रोज की तरह प्रशिक्षण लेने के लिए गौरी सरोवर के स्पोट्स क्लब पहुंची थी। प्रशिक्षक जावेद खान के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों को पानी में उतारने से पूर्व उन्हें लाइफ जैकेट दी जाती है। लाइफ जैकेट पहनाने के बाद श्रुति राजावत स्वीमिंग कर रही थी। गौरी सरोवर के बीचों-बीच पहुंचने के दौरान उसकी जैकेट का हुक खुल गया जिससे वह डूब गई। प्रशिक्षक हितेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक दबाव बढऩे से कभी कभार हुक खुल जाता है जिस तत्काल संबंधित खिलाड़ी द्वारा लगा लिया जाता है। श्रुति शायद अपना हुक लगाने में असफल रही जिसके चलते वह डूब गई।
दर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत
परिवार की इकलौती बेटी थी श्रुति

बतादें कि श्रुति अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। दो भाईयों के बीच अकेली बहन को घर में सबसे ज्यादा लाड़ प्यार भी मिल रहा था। श्रुति कनोइन कायाकिंग खिलाड़ी बनकर अपने जिले और देश का नाम रोशन करना चाहती थी। उसके डूबने की खबर सुनकर श्रुति की मां व अन्य परिजन आनन फानन में गौरी सरोवर पहुंचे। जहां उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
10 दिन पूर्व ही ज्वाइन किया था क्लब

प्रशिक्षक हितेंद्र तोमर के अनुसार श्रुति राजावत ने 10 दिन पूर्व ही तैराकी प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। सबसे पहले स्वीमिंग कंपलीट कराई जाती है उसके बाद नौका या केनो बोर्ड का प्रशिक्षण शुरू किया जाता है। श्रुति अपनी जैकेट का हुक नहीं लगा पाई जिसके चलते हादसा घटित हो गया।
परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

श्रुति की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सब को शहर के सुभाष चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि प्रशिक्षक की लापरवाही के चलते उनकी बेटी श्रुति की मौत हुई है। पीएम के बाद सब का अंतिम संस्कार करने के बजाय उसे तिराहे पर रख लिया। शाम 4:30 बजे तक परिजन बच्ची के शव के साथ जाम स्थल पर बैठे हुए थे। हालांकि प्रशासन के अधिकारी समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

Home / Bhind / दर्दनाक : तैराकी प्रशिक्षण के दौरान लाइफ जैकेट का हुक खुला, किशोरी की डूबने से मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो