scriptराखी, चूड़ी और साडिय़ों की दुकानों पर रही भीड़ | ,Rakhi, Bangle, Saree, crowded, bhind news, bhind news ih hindi, bhind | Patrika News
भिंड

राखी, चूड़ी और साडिय़ों की दुकानों पर रही भीड़

मंगलवार को 60 से 70 लाख की खरीदारी होने का अनुमान है।

भिंडAug 14, 2019 / 06:32 pm

Rajeev Goswami

Rakhi, Bangle, Saree, crowded, bhind news, bhind news ih hindi, bhind news in mp

राखी, चूड़ी और साडिय़ों की दुकानों पर रही भीड़

भिण्ड. रक्षाबंधन में सिर्फ एक दिन शेष रह जाने के कारण शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में भीड़ भाड़ रही। बड़ी संख्या में गंाव से आने वाली महिलाएं खरीदारी करती दिखी। मंगलवार को 60 से 70 लाख की खरीदारी होने का अनुमान है।
सदरबाजार, लश्कर रोड, स्टेशन रोड में सडक़ के दोनों और लगाई गई राखियों की दुकानों पर आज पैर रखने के लिए भी जगह दिखाई नहीं दी। ग्राहकोंं की संख्या अधिक होने के कारण दुकानदारों ने मुंहमांगे दाम वसूले। दुकानदारोंं ने भी ग्राहकों की पसंद के अनुसार राखियों का स्टाक किया है। दुकानों पर दो रुपए के धागे से लेकर ८०० रुपए तक की फैंसी राखियांं उपलब्ध हैं। इनमें चंादी के तार लगे हैं। मम्मी के साथ राखी खरीदने आए नन्हें भाईयों को इलेक्ट्रोनिक राखियां पसंद आई। कुछ ने खिलौने के आकार की राखियों पर ऊंगली रख दी। चूडी की दुकानों पर भी तिल रखने की जगह नहीं रही। हाउसिंग कालोनी, सदर बाजार, सदर बाजार की प्रमुख साडिय़ों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़भाड़ रही। ब्यूटी पार्लरों पर रक्षाबंधन पर सजने संवरने के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। एक पार्लर पर १०० से लेकर १५० तक बुकिंग होने के कारण अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की है। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ भाड़ दिखनी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा डिमांड देशी घी के घेवर की है।
-सावन के त्योहार का साल भर इंतजार रहता है। ये त्योहार संजने और संवरने का है। लेकिन बाजार में काफी भीड़ भाड़ है। पसंद की राखी और साड़ी खरीदनें में दिक्कतों हुई।

दीपमाला निवासी भिण्ड
-दुकानदार एक बार पैसे बता देते है मोल भाव का समय ही नहीं था। ब्यूटी पार्लर पर भी आज से ही बुकिंग शुरू हो गई है। कई महिलाओंं ने तो एक दिन पहले ही ब्यूटीपार्लरों पर जाने का निर्णय ले लिया है।
अनीता यादव निवासी सुभाष नगर

Home / Bhind / राखी, चूड़ी और साडिय़ों की दुकानों पर रही भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो