scriptनया सवेरा योजना फ्लॉप ! | Relatives, dead, workers, wandering, bhind news, bhind news in hindi, | Patrika News
भिंड

नया सवेरा योजना फ्लॉप !

नया सवेरा योजना के तहत दी जाती है दो लाख की राशि

भिंडOct 12, 2019 / 11:30 pm

Rajeev Goswami

नया सवेरा योजना फ्लॉप !

नया सवेरा योजना फ्लॉप !

भिण्ड. मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना नया सवेरा के तहत पंजीकृत श्रमिक की मौत उपरांत संबंधित मृतक के परिजनों को सहायता राशि नहीं दी जा रही है। शहर के विभिन्न वार्डों में 44 हितग्राही अपने परिजन की मौत उपरांत सहायता राशि के लिए छह माह से भी अधिक समय से चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें सहायता राशि प्रदान नहीं की जा रही है। उक्त योजना के तहत दो लाख, पांच हजार रुपए की धनराशि सहायता राशि के रूप में दिए जाने का प्रावधान है।
शासन द्वारा नगर पालिका कार्यालय भिण्ड को मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना नया सवेरा के तहत शहर के कुल 21 वार्डों में मृत 44 पंजीकृत श्रमिकों की मौत पर दो लाख पांच हजार रुपए के मान से मृतकों के परिजनों के लिए 1.20 करोड़ रुपए की धनराशि छह माह पूर्व उपलब्ध कराई जा चुकी है। हैरानी की बात ये है कि अभी तक संबंधित हितग्राही नपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें सहायता राशि प्रदान नहीं की जा रही है।
इन पंजीकृत श्रमिकों की मौत पर वितरित की जानी है सहायता राशि

वार्ड 01 अटेर रोड चंदनपुरा निवासी श्रमिक गोपालबाबू जाटव, वार्ड क्रमांक 03 वाटरवक्र्स निवासी राकेश कुमार, संजू कुमार, वार्ड क्रमांक 07 वीरेंद्र नगर निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह, गांधीनगर निवासी सुनील सिंह, महेश सिंह, वार्ड क्रमांक 08 गणेश कॉलोनी निवासी मंगल रावत, वार्ड क्रमांक 09 लश्कर रोड निवासी महेंद्र सिंह, भारौली रोड निवासी इंद्रपाल सिंह, धर्मनगर निवासी मुनेंद्र सिंह, वार्ड क्रमांक 11 शिवहरे का पुरा निवासी रामरतन सिंह, रेखानगर निवासी सतेंद्र सिंह, हरनारायण सिंह, वार्ड क्रमांक 17 झांसी मोहल्ला निवासी सुमन सोनी, वार्ड क्रमांक 18 गड्ढा मोहल्ला निवासी कामिल खान, वार्ड क्रमांक 20 पुरानी बस्ती निवासी सुरेश यादव, भोपाली, वार्ड 21 श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी सुरेश सिंह, वार्ड 22 मुखर्जी कॉलोनी निवासी अन्नू बेगम, वार्ड 23 चतुर्वेदीनगर निवासी रीना दुबे, वार्ड 24 नयापुरा जामना रोड निवासी रोली देवी, वार्ड 25 यदुनाथ नगर निवासी शिवराम सिंह, दुर्गानगर लहार रोड निवासी रामअवतार सिंह, रेनू देवी, अंबेडकर नगर निवासी आनंद सिंह, कुंअर सिंह, रेखानगर निवासी राजीव दोहरे, वार्ड 26 भवानीपुरा निवासी परमाल गर्ग, वार्ड 28 गुलाब बाग निवासी परबेज खान, गीता भवन निवासी सलीम खान, वार्ड 30 बीएसएनएल भवन के पास रहने वाले राजू सिंह यादव, वार्ड 32 घियाई मोहल्ला निवासी बसंत सिंह, वार्ड 34 महावीरगंज निवासी रामस्वरूप जाटव, अनिल जैन, वार्ड 35 जमुनानगर निवासी पवन सिंह परिहार, स्वतंत्र नगर निवासी माधौ सिंह, जोशीनगर निवासी रामअवतार, वार्ड 37 कॉटनजीन कॉलोनी निवासी रेखा तोमर, वार्ड 38 बालाजीनगर अटेर रोड निवासी रामेंद्र सिंह, अशोकनगर निवासी सुरेश सिंह, अग्रवाल कॉलोनी निवासी नीतू एवं वार्ड 39 अटेर रोड श्रीकृष्ण नगर निवासी मनोज प्रजापति की मौत पर उनके परिजन को दो लाख पांच हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जानी है।

-सहायता राशि का आवंटन नपा को किया जाता है। यदि धनराशि स्वीकृत होने के छह महीने बाद भी संबंधितों को नहीं दी गई है तो हम जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

निशांत श्रीवास्तव, श्रम निरीक्षक
-अन्य शासकीय कार्यों में व्यवस्तता होने के कारण मृत श्रमिकों के परिजनों को धनराशि वितरित नहीं हो पाई है। हम शीघ्र ही धनराशि वितरण किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

सुरेंद्र शर्मा, सीएमओ भिण्ड

Home / Bhind / नया सवेरा योजना फ्लॉप !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो