scriptअपने घर वापस आ रहे मजदूरों से यूपी पुलिस ने की मारपीट, लोगों ने बताई अपनी दास्तान,देखें वीडियो | UP Police beat up workers coming back to their homes | Patrika News
भिंड

अपने घर वापस आ रहे मजदूरों से यूपी पुलिस ने की मारपीट, लोगों ने बताई अपनी दास्तान,देखें वीडियो

पी पुलिस ने बिना कारण जाने और बिना कुछ पूछे इन मजदूरों से मारपीट शुरू कर दी और चंबल नदी पार करा कर मध्य प्रदेश की सीमा अटेर में भेज दिया।

भिंडApr 01, 2020 / 02:23 pm

Amit Mishra

अपने घर वापस आ रहे मजदूरों से यूपी पुलिस ने की मारपीट, लोगों ने बताई अपनी दास्तान,देखें वीडियो

अपने घर वापस आ रहे मजदूरों से यूपी पुलिस ने की मारपीट, लोगों ने बताई अपनी दास्तान,देखें वीडियो

भिंड @राहुल पुरोहित की रिपोर्ट…
जब से देश में लॉक डाउन लागू हुआ है तब से मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है। यहां तक की मजदूरों के साथ गलत तरीके से व्यवहार भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यूपी में मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे मजदूर लॉक डाउन लागू होने से अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में इनका सामना यूपी पुलिस से हो गया। यूपी पुलिस ने बिना कारण जाने और बिना कुछ पूछे इन मजदूरों से मारपीट शुरू कर दी और चंबल नदी पार करा कर मध्य प्रदेश की सीमा अटेर में भेज दिया।

यूपी पुलिस की दास्तान बताई
मध्य प्रदेश के अटेर क्षेत्र में जब से मजदूर पहुंचे तो अटेर एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने इन सभी मजदूरों को कैंप में रूकवाया। कैंप में रूकवा कर सभी के भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई। मजदूूरों ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यूपी पुलिस ने हमें बहुत पीटा। महिला मजदूरों ने भी यूपी पुलिस की दास्तान बताई।

 

50 से अधिक लोग थे
मजदूूरों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले है और 50 से अधिक लोग यूपी में मजदूरी करने गए थे। रास्ते में आते वक्त यूपी पुलिस ने न तो हमारे रहने की व्यवस्था की और न ही खाने आदि उपर से जबरन मारपीट कर चंबल नदी की ओर भेजा।

Home / Bhind / अपने घर वापस आ रहे मजदूरों से यूपी पुलिस ने की मारपीट, लोगों ने बताई अपनी दास्तान,देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो