scriptचौपानकी में फायर स्टेशन शुरू कराने की मांग | Patrika News
भिवाड़ी

चौपानकी में फायर स्टेशन शुरू कराने की मांग

बीते दिनों हुई आगजनी से हुआ बड़ा नुकसान

भिवाड़ीMay 01, 2024 / 07:01 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. चौपानकी स्थित फायर स्टेशन को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए लघु उद्योग भारती ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा। संगठन सदस्यों ने रीको यूनिट हेड आदित्य शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र दो दशक पहले बसाया गया था। यहां पर रीको ने फायर स्टेशन बनाया लेकिन उसे अभी तक संचालित नहीं किया जा रहा है। पिछले दिनों क्षेत्र में आग की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। आगजनी होने पर दमकल वाहन भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्र से पहुंचते हैं। चौपानकी तक पहुंचने में आधे से एक घंटे तक का समय लग जाता है। इतने समय में आग भडक़ जाती है, विकराल रूप धारण कर लेती और इकाइयों में भारी नुकसान हो जाता है। अगर समय रहते आग पर काबू कर लिया जाए तो बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सकता है। हाल ही में आग की घटनाओं से उद्योगों को बड़ा नुकसान हुआ है। भविष्य में इस तरह का नुकसान न हो इसके लिए रीको को शीघ्र ही फायर स्टेशन को सुचारू करना चाहिए। बीते दिनों आग की जो घटनाएं हुई उनमें दमकल वाहन देरी से पहुंचे, इसकी वजह से आसपास की फैक्ट्री में भी आग लग गई। अगर चौपानकी फायर स्टेशन पर दमकल वाहन होता, वहां से फैक्ट्रियों की दूरी कुछ मिनट की थी, इस दौरान आग पर जल्दी नियंत्रण होता और बड़ा नुकसान भी नहीं होता। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव सुनील यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम ङ्क्षसह, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र चढ्ढा, अमित अग्रवाल, मोहित शर्मा, नरेश कुमार, समीर गुप्ता, पंकज गोयल और केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप पटेल सहित अन्य शामिल रहे।

Hindi News/ Bhiwadi / चौपानकी में फायर स्टेशन शुरू कराने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो