scriptमैराथन में दौड़े जनप्रतिनिधि-अधिकारी, फर्राटे से चलाई साइकिल | People's representative-officer ran in marathon, cycled fast | Patrika News
भिवाड़ी

मैराथन में दौड़े जनप्रतिनिधि-अधिकारी, फर्राटे से चलाई साइकिल

अलवर जिले की स्थापना के प्रतिरूप मनाए जा रहे अलवर मत्स्य महोत्सव पर पुलिस जिला भिवाड़ी क्षेत्र में भी गुरुवार को कार्यक्रमों की धूम रही। जिसके तहत साइकिल रैली, मैराथन दौड़, सर्वधर्म प्रार्थना सभा सहित अन्य सांस्कृतिक आयोजन हुए। जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

भिवाड़ीNov 24, 2022 / 09:46 pm

Ramkaran Katariya

  साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागी

भिवाड़ी. साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागी।

भिवाड़ी. अलवर जिले की स्थापना के प्रतिरूप मनाए जा रहे अलवर मत्स्य महोत्सव पर पुलिस जिला भिवाड़ी क्षेत्र में भी गुरुवार को कार्यक्रमों की धूम रही। जिसके तहत साइकिल रैली, मैराथन दौड़, सर्वधर्म प्रार्थना सभा सहित अन्य सांस्कृतिक आयोजन हुए। जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

भिवाड़ी में प्रतिभागी सुबह नगीना गार्डन पर एकत्रित हुए और यहां से साइकिल रैली रवाना होकर ईजी डे, नगर परिषद कार्यालय, मंशा चौक, गौरव पथ, हेतराम चौक से अग्रवाल धर्मशाला होते हुए काली खोली स्थित बाबा मोहनराम कॉलेज पहुंची, रैली का समापन हुआ। इस अवसर प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र दिए गए। उपस्थित अधिकारियों ने काली खोली में अखंड ज्योत की आरती की। कार्यक्रम में विधायक संदीप यादव, नप सभापति शीशराम तंवर, उप सभापति बलजीत दायमा, एडीएम डॉ. गुंजन सोनी, सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, तहसीलदार अरुण सिंह, रीको एसआरएम केके कोठारी, सहायक अभियंता अंकित श्रीवास्तव, शिखा माथुर सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा व मैराथन दौड़ से हुआ दो दिवसीय मत्स्य उत्सव का आगाज
तिजारा. उपखंड मुख्यालय पर अलवर मत्स्य उत्सव का आगाज सर्वधर्म प्रार्थना सभा व मैराथन दौड़ से हुआ। जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व स्कूली बालकों आदि ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उपखंड प्रशासन और नगरपालिका तिजारा के समन्वयन से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सुबह 5:30 बजे श्रीचन्द्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में पूजन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई। इसके बाद सुबह 7 बजे तिराहा अशोक सर्किल से अहिंसा सर्किल तक रन फॉर तिजारा अलवर मैराथन दौड़ का आयोजन किया। उपखंड अधिकारी महेंद्रसिंह, नगरपालिका चेयरमैन झब्बूराम सैनी, तहसीलदार बसंतकुमार परसोया, एनएसएस, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं तथा विद्यालयों के प्रभारी व अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी मत्स्य उत्सव को लेकर उत्साहित नजर आए। दौड़ के दौरान हाथों में झंडे लिए वंदे मातरम् के जयकारे लगाए। मेगा हाइवे स्थित अहिंसा सर्किल पर दौड़ का समापन किया। इसमे शामिल बच्चों को फल वितरित किए गए। कस्बे के तिराहा सर्किल, अहिंसा सर्किल पर भव्य रोशनी का आयोजन किया गया।

छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
कोटकासिम. कस्बे में अलवर मत्स्य उत्सव का अगाज गुरुवार को राजकीय एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर किया। यहां रामलीला मैदान में सुबह करीब साढ़े 8 बजे नायब तहसीलदार एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में हरि झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसआई धर्मपाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी साइकिलों पर पट्टिकाएं लगाकर ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, अलवर जिले की पहचान हैं मत्स्य उत्सव, दहेज प्रथा बंद करों, मृत्यु भोज बंद करों, पानी बचाओं-बिजली बचाओं’ आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली कस्बे के रामलीला मैदान से शुरू हुई जो कस्बे के बस स्टैंड, चौकी पुलिया से होते हुए धर्मकांटा, लाडपुर पुलिया से टोकसवाड़ा व सैनीपुरा मोहल्ला होते हुए शिव स्टेडियम से वापस रामलीला मैदान पहुंची, जहां समापन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को अधिकारियों ने अलवर मत्स्य उत्सव के बारे में जानकारी दी। अनुशासन एवं एकता बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सुमित भारद्वाज ने कहा कि राजस्थान अपने आप में अनोखा राज्य है। यहां की संस्कृति भाईचारे की भावना को बढ़ावा देती है। मत्स्य उत्सव प्रति वर्ष अलवर जिले के स्थापना दिवस के रूप में 24 नवंबर को मनाया जाता रहा है। पालिका प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर काफी संख्या में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Bhiwadi / मैराथन में दौड़े जनप्रतिनिधि-अधिकारी, फर्राटे से चलाई साइकिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो