भोपाल

10th Board 2024-25: इस साल से बदल रहे हैं 10वीं कक्षा के नियम, बोर्ड ने बंद की ये योजना

अगर आपका बच्चा भी इस बार 10वीं कक्षा में आया है, तो ये खबर आपके लिए है। क्यों कि इस शिक्षण सत्र 2024-25 से बदल गए बोर्ड के नियम…जानें क्या-बदला…

भोपालApr 27, 2024 / 01:45 pm

Sanjana Kumar

अब कक्षा दसवीं में विद्यार्थी अगर एक भी विषय में फेल होता है तो उसे सप्लीमेंट्री दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नए सत्र से बेस्ट ऑफ फाइव योजना को बंद कर दिया है। योजना के तहत छह में पांच विषय में पास होने पर विद्यार्थी को पास कर दिया जाता था। चार साल पहले इसे लागू किया था।
योजना बंद होने के बाद कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को सभी छह विषयों में पास होना जरूरी होगा। पूरे प्रदेश से परीक्षा में नौ से दस लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। इस योजना को शुरू करने के पीछे मुय उद्देश्य रिजल्ट में सुधार करना था।

जिस विषय में कम अंक उसे रिजल्ट में नहीं किया जाता था शामिल

कक्षा दसवीं में छह विषय हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में विद्यार्थियों को केवल पांच विषय की अंकसूची मिल रही थी। इस अंकसूची में वे विषय शामिल होते थे जिनमें अंक सबसे ज्यादा होते थे। सर्वाधिक पांच अंक लाने वाले विषयों के नंबर जोड़कर रिजल्ट घोषित होता रहा है।
जिस विषय में सबसे कम अंक वह रिजल्ट से बाहर कर दिया जाता था। अब नए सत्र से अंकसूची में सभी छह विषय और अंक शामिल रहेंगे। इस काअसर रिजल्ट पर होगा।

अनुत्तीर्ण विद्यार्थी फिर परीक्षा के लिए 5 तक करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं-12वीं में फेल विद्यार्थी रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए वे 5 मई तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 20 मई से 7 जून तक और 10वीं की परीक्षा 21 मई से 30 मई तक होगी।
10 से 18 मई तक केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। शिक्षा बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में इस बार करीब 5.60 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं।10वीं में दो लाख 15 हजार 411 और 12वीं में दो लाख दो हजार 142 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।

इनका कहना है

शिक्षण सत्र 2024-25 में बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति खत्म की जा रही है। अब तो दसवीं की परीक्षा होगी उसमें पहले की तरह मूल्यांकन होगा।

केडी त्रिपाठी, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 10th Board 2024-25: इस साल से बदल रहे हैं 10वीं कक्षा के नियम, बोर्ड ने बंद की ये योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.