भोपाल

एमपी बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को आएगा, results.patrika.com पर देखें सबसे पहले

15 मई सुबह 11 बजे पत्रिका की वेबसाइट results.patrika.com पर देखें अपनी मार्कशीट…। मोबाइल पर भी देख सकते हैं रिजल्ट।

भोपालMay 15, 2019 / 11:31 am

Manish Gite

mp board 10th result 2019

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) के रिजल्ट की तारीखों पर से असमंजस खत्म हो गया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार भी दोनों रिजल्ट एक साथ एक दिन और एक ही समय पर जारी होंंगे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती दोनों रिजल्ट को 15 मई सुबह 11 बजे जारी करेंगे। इस रिजल्ट को पत्रिका की वेबसाइट results.patrika.com पर तत्काल देखा जा सकेगा। इसके अलावा इसे मोबाइल पर भी देखा जा सकता है।

 

मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह रिजल्ट 15 मई को सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। मुख्य सचिव एसआर मोहंती बोर्ड इसे जारी करेंगे। आचार संहिता लगने के कारण इस रिजल्ट के दौरान कोई राजनेता शामिल नहीं हो पाएगा। इस रिजल्ट को अपने कंप्यूटर के साथ ही अपने मोबाइल फोन पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल में results.patrika.com टाइप करें और अपना रिजल्ट देखें।

पत्रिका.कॉम छात्रों की सुविधा के लिए 2019 में भी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर रहा है। छात्र results.patrika.com को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर छात्र सबसे पहले अपने मर्क्स देख पाएंगे।
 

रिजल्ट बनाने का काम खत्म
MP board के सूत्रों के मुताबिक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। अब बुधवार को रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। हालांकि उत्तर पुस्तिका जांचने का काम विलंब से खत्म हुआ था। इस कारण यह माना जा रहा था कि यह रिजल्ट 15 से 18 मई तक जा सकता है। लेकिन, बोर्ड यही प्रयास कर रहा है कि दोनों ही रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिए जाएं।


एक नजर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा में 18,66,639 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 3,864 केंद्रो पर आयोजित की गई थी। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल को खत्‍म हुई थीं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है।


ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले पत्रिका की रिजल्ट वेबसाइट http://results.patrika.com/ पर जाएं।
-10वीं का रिजल्ट जानने के लिए mp board 10th class 2019 results पर क्लिक करें।
-12वीं का रिजल्ट जानने के लिए mp board 12th class 2019 results लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद Roll No और captcha को भरें।
-यह भरने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। जिसका स्क्रीन शॉट ले लीजिए।
-यही प्रक्रिया दसवीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home / Bhopal / एमपी बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को आएगा, results.patrika.com पर देखें सबसे पहले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.