scriptऑनलाइन कक्षाओं को लेकर 10वीं-12वीं स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर | 10th-12th classes will run online even after 1st February | Patrika News

ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर 10वीं-12वीं स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर

locationभोपालPublished: Jan 25, 2022 06:56:03 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

तीसरी लहर को देखते हुए 31 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं…

भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं और बारहवीं की क्लासेस 1 फरवरी से 100% ऑनलाइन मोड पर ली जाएंगी। तीसरी लहर को देखते हुए 31 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय लेने से पहले भी 50% क्षमता के साथ ऑफलाइन क्लासेस लग रही थी।

भोपाल जिले के सरकारी स्कूलों में 95 से ज्यादा शिक्षक संक्रमित हो हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि स्टूडेंट्स एवं शिक्षकों की सेहत संबंधी सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उधर 10वीं एवं 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

जारी किए गए एडमिट कार्ड

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फरवरी के मध्‍य में शुरू होने वाली है, जिसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को बस कुछ स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद वे अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । जानिए क्या हैं वे स्टेप्स…..

-MPBSE की कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic पर जाएं
-यहां होमपेज पर इसके लिए लिंक एक्टिवेटेड नजर आएगा, जिस पर MPBSE 10th, 12th Admit Card 2022 लिखा नजर आएगा, इस पर क्लिक करें
-इसमें तमाम विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
-इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड लिखा दिखाई देगा
-अब डाउनलोड पर क्लिक करें
-भविष्‍य की जरूरतों के लिए आप इसका प्रिंट न‍िकालकर रख सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x879vq2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो