भोपाल

इस तारीख तक आ सकती है पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान सम्मान की 11वीं किस्त के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार….

भोपालFeb 07, 2022 / 11:59 am

Ashtha Awasthi

PM Kisan Yojana

भोपाल। करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम किसान निधि योजना की 11वीं किस्‍त जल्द ही जारी हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मोदी सरकार (Modi Government) किसानों की आर्थिक मदद करती है।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan) की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। अगर आपके खाते में अभी तक पीएम किसान का पैसा नहीं आया है तो आप फटाफट अपनी डिटेल्स चेक कर लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 11वीं किस्त का पैसा भी नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने पीएम किसान स्कीम की 11वीं किस्त को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

खबर आ रही है कि किसानों को 11वीं किस्त का पैसा जल्द भेजा जा सकता है। हर साल में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल के बाद ये किस्त किसी भी तारीख को आ सकती है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

-आपको पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
-अब फार्मर कॉर्नर पर जाइए।
– यहां आपको ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
– इसके बाद आधार नंबर डालना होगा।
– इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
– इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
– साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।

सालाना मिलते हैं 6000 रुपये

आपको बता दें केंद्र सराकर की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. जिसका भुगतान 3 किस्तों में किया जाता है. इसमें 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों का पैसा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

इस तरह चेक करें स्टेटस

-आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
-इस वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
-अब आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
-अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स फिल करनी होगी।
-प्रोसेस पूरा होने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Home / Bhopal / इस तारीख तक आ सकती है पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.