scriptकिसानों को बांटे 14.50 करोड़ के कर्ज, मंत्री शर्मा पहुंचे होशंगाबाद, बोले- सरकार किसान कर्जमाफी हर हाल में करेगी पूरी | 14.50 crore loans distributed to farmers, Minister Sharma reached Hosh | Patrika News

किसानों को बांटे 14.50 करोड़ के कर्ज, मंत्री शर्मा पहुंचे होशंगाबाद, बोले- सरकार किसान कर्जमाफी हर हाल में करेगी पूरी

locationभोपालPublished: Oct 24, 2019 06:08:15 am

मंत्री शर्मा द्वारा होशंगाबाद में 14.50 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित

rajasthan farmers are not getting Cost based remunerative price

Breaking : पटाखे बनाते समय मकान में विस्फोट, पति-पत्नी सहित तीन घायल,Breaking : पटाखे बनाते समय मकान में विस्फोट, पति-पत्नी सहित तीन घायल,जोधपुर के किसानों को लग सकता है 15 सौ करोड़ का झटका, नहीं मिल रहा लागत आधारित लाभकारी मूल्य

भोपाल. जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने होशंगाबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लगभग 14 करोड़ 50 लाख रूपये से अधिक के ऋण वितरण किये। शर्मा ने कहा कि महिला शक्ति हर कार्य करने में सक्षम हैं। इन्हें शासन और प्रशासन हर संभव मदद करेगा। स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को प्रशिक्षण देकर और अधिक सक्षम बनाया जाएगाl इनके उत्पादों के विक्रय के लिए हाट-बाजार बनवाये जायंगें।
मंत्री शर्मा ने कहा कि नर्मदा माँ की पूजा गंगा आरती जैसी आकर्षक हो। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, सविता दीवान शर्मा, कपिल फौजदार, सत्येन्द्र फौजदार, अयोध्या प्रसाद रावत, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौज़ूद थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला स्वसहायता समूहों की सदस्य महिलाएँ उपस्थित थीं।
मंत्री शर्मा ने एनआरएलएम द्वारा 14 करोड़ 60 लाख, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 3 करोड़ 70 लाख, अंत्यावसायी द्वारा 1 करोड़ 31 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा 41 लाख रूपए के स्वीकृत राशि के चेक विभिन्न समूहों को प्रदान किये। मंत्री शर्मा ने होशंगाबाद जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी कियाl जिला चिकित्सालय मेँ लाँड्री, किचन, ओटी एवं अन्य वार्डो का भ्रमण किया और अधिकारियों को हिदायत दी कि वे चिकित्सालय प्रांगण में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
मंत्री शर्मा द्वारा बाबई में 4.90 करोड़ के पोषण आहार संयंत्र का लोकार्पण

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने होशंगाबाद जिले के बाबई में 4 करोड़ 90 लाख रूपये लागत से निर्मित पोषण आहार संयंत्र का लोकार्पण किया। शर्मा ने संयंत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, सविता दीवान शर्मा, कपिल फौजदार सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो