scriptपढ़-बढ़ रही हैं बेटियां; बदल रही है सोच, स्टेम में जलवा कायम | 2 lakh 18 thousand 329 girl students are doing UG-PG in MP | Patrika News
भोपाल

पढ़-बढ़ रही हैं बेटियां; बदल रही है सोच, स्टेम में जलवा कायम

पढ़ाई के मामले में लड़कियां अब लड़कों को पीछे छोड़ रही हैं। साइंस, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स यानी स्टेम के अलावा प्रबंधन में युवकों से कहीं आगक निकल गयी हैं। कभी पारंपरिक कोर्स की पढ़ाई करने वाली छात्राएं अब टेक्नोलॉजी में छात्रों को जोरदार टक्टर दे रही हैं। मप्र में उच्च शिक्षा विभाग के निजी और सरकारी 1360 कॉलेजों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने अधिक एडमिशन लिए हैं।

भोपालMar 25, 2023 / 10:43 pm

Mahendra Pratap

girl.jpg
भोपाल. पढ़ाई के मामले में लड़कियां अब लड़कों को पीछे छोड़ रही हैं। साइंस, टेक्नालॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स यानी स्टेम के अलावा प्रबंधन में युवकों से कहीं आगक निकल गयी हैं। कभी पारंपरिक कोर्स की पढ़ाई करने वाली छात्राएं अब टेक्नोलॉजी में छात्रों को जोरदार टक्टर दे रही हैं। मप्र में उच्च शिक्षा विभाग के निजी और सरकारी 1360 कॉलेजों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने अधिक एडमिशन लिए हैं।
यूजी-पीजी में दो लाख से ज्यादा लड़कियां
इस साल उच्च शिक्षा विभाग की यूजी-पीजी की 11 लाख 12 हजार 107 सीटों के मुकाबले 5 लाख 56 हजार 463 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इसमें यूजी कोर्स में छात्रों की संख्या 1 लाख 95 हजार 241 रही। जबकि छात्राओं की संख्या 2 लाख 18 हजार 329 है। पिछले साल भी 50 फीसदी से अधिक एडमिशन छात्राओं के ही थे। पिछले वर्ष 6 लाख 58 हजार प्रवेश हुए थे। इसमें साढ़े तीन लाख छात्राओं ने प्रवेश लिया था, यानी 50 फीसद से ज्यादा प्रवेश छात्राओं के थे।
10वीं-12वीं में भी छात्राएं आगे
स्कूल शिक्षा में भी पिछले कई सालों से बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में छात्राओं का ही दबदबा रहा है। इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का प्रतिशत 75.64 एवं छात्रों प्रतिशत 69.94 था। यूजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत छात्रों की अपेक्षा अच्छा है। प्रदेश की छात्राओं की डिग्री लेने का आंकड़ा भी छात्रों के मुकाबले अधिक है।
छात्राओं के लिए कई स्कीम
उच्च शिक्षा विभाग के कालेजों में प्रवेश के लिए कई स्कीम चला रखी हैं। गांव की बेटी, प्रतिभा किरण के साथ अन्य योजनाओं में छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा है। तकनीकी शिक्षा में छात्राओं को जेईई मेंस में 1,50,000 से ऊपर रैंक आने पर ही मुख्यमंत्री मेघावी योजना के तहत नि:शुल्क प्रवेश मिलता है। यह स्कीम बीई व बीफार्मा में लागू है।
—————————–
इंजीनियरिंग व एमबीए में दबदबा
कोर्स छात्र छात्राएं
एमटेक 03 13
डिजाइन- 04 12
आइआइएमबीए 72 173
एमबीए एमए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड लेबर रिलेशन-149 166
एमबीए एमबीए इन इंफास्ट्रक्चर मैनेजमेंट-10 53
पॉलेटेक्निक एमओएम 68 158
————————————–
बीए, बीकॉम, बीएससी
कुल एडमिशन छात्र छात्राएं
413570 195241 218329
एम, एमकॉम, एमएससी
कुल एडमिशन छात्र छात्राएं
142893 53741 89152

Home / Bhopal / पढ़-बढ़ रही हैं बेटियां; बदल रही है सोच, स्टेम में जलवा कायम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो