scriptCoronavirus: मरीजों की संख्या के मामले में MP 9वें स्थान पर और मौत के मामले में दूसरा स्थान | 2nd highest death in madhya pradesh from corona virus | Patrika News
भोपाल

Coronavirus: मरीजों की संख्या के मामले में MP 9वें स्थान पर और मौत के मामले में दूसरा स्थान

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों की मौत हो चुकी है

भोपालApr 10, 2020 / 02:15 pm

Devendra Kashyap

2nd highest death in madhya pradesh
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत ज्यादा खतरनाक हो रहा है। अगर मरीजों की संख्या के मामले में बात किया जाए तो मध्य प्रदेश 9वें स्थान पर है। वहीं मौत के मामले में महाराष्ट्र के बाद है, अर्थात दूसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 453 लोग संक्रमित हुए हैं। इस बीमारी से अभी तक सबसे ज्यादा 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।
मध्यप्रदेश की स्थिति

मध्य प्रदेश में अबत कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक इंदौर में मरीजों ने दम तोड़ा है।

कुल मौत – 34

इंदौर – 24
उज्जैन – 5

खरगोन – 2

छिंदवाड़ा -1

भोपाल – 1

देवास – 1

15 जिलों के 46 क्षेत्र हॉटस्पॉट

मध्यप्रदेश के 15 जिलों के कुल 46 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। जबलपुर 8, ग्वालियर 6, खरगोन 5, बड़वानी 5, छिंदवाड़ा 5, देवास 4, होशंगाबाद 3, विदिशा 2, खंडवा 2, मुरैना, शिवपुरी, बैतूल, श्योपुर, रायसेन और धार की 1-1 जगह को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण मध्यप्रदेश के 18 जिलों तक पहुंच गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो