scriptनिकाय चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी वोटिंग | 61 voting in the first phase of civic elections | Patrika News
भोपाल

निकाय चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी वोटिंग

– महिलाओं ने 59.10 और पुरुषों ने 63.20 फीसदी वोटिंग की- आगर मालवा में सबसे ज्यादा और भोपाल में सबसे कम रहा मतदान का प्रतिशत

भोपालJul 06, 2022 / 09:57 pm

Ashok gautam

election.jpg

election

भोपाल। प्रदेश के नगरीय निकायों के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान केन्द्रों पर कोई अप्रिय घटना, ईव्हीएम तोडऩे, बूथ कैप्चरिंग, मारपीट जैसे अन्य घटनाएं सामने नहीं आई हैं। पहले चरण में बुधवार को भोपाल, इंदौर सहित 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में वोटिंग की गई। प्रदेशभर में दोपहर 5 बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
सबसे ज्यादा 88.40 फीसदी वोटिंग आगर मालवा जिले के नागरीय निकायों में हुई हैं, जबकि सबसे कम 43.80 फीसदी वोटिंग भोपाल जिले में की गई है। तीन बजे तक वोटिंग के प्रतिशत के अनुसार महिलाओं से चार फीसदी ज्यादा पुरुषों ने वोट किया है। महिलाओं ने 59.10 फीसदी और पुरुषों ने 63.20 फीसदी वोटिंग की है। प्रदेश के कई नगरीय निकायों में पांच बजे के बाद भी वोटिंग जारी रही। ये मतदाता मतदान केन्द्रों पर पांच बजे से पहले आ गए थे, लेकिन मतदान केन्द्रों में लाइन लगी होने के कारण इन्हें देर तक लाइन में लगना पड़ा।

210 बीयू खराब ईवीएम खराब
चुनाव के दौरान बुधवार को 114 सौ से अधिक बैलेट यूनिट 61 कंट्रोल यूनिट खराब हुई हैं। माल पोल के दौरान 123 कंट्रोल यूनिट और 62 बैलेट यूनिट खराब हुई हैं। खराब ईव्हीएम को बदल कर दूसरी मशीनें लगाई गईं। वोटिंग के दौरान ईव्हीएम खराब होने और उन्हें बदलने के कारण काफी देर तक मतदान रुका रहा। सबसे ज्यादा ईव्हीएम इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में खराब हुई हैं। प्रदेश के 44 जिलों में से 11 जिलों में एक भी ईव्हीएम खराब नहीं हुई है। जिन जिलों में ईव्हीएम खराब नहीं हुई हैं उनमें श्योपुर, गुना, अशोक नगर, टीकमगढ़, पन्ना, अनूपपपुर, उमरिया, कटनी, बालाघाट, रायसेन और धार धार जिला शामिल है।
– अन्य का वोटिंग प्रतिशत 34.60 रहा है।


टॉप फाइव जिले जहां सबसे ज्यादा वोटिंग हुई
जिला —- वोटिंग प्रतिशत
आगर मालवा–88.40
रतलाम –83.70
देवास–80.10
शाजापुर–76.30
जबलपुर –76.10
सबसे कम वोटिंग वाले टाप फाइव जिले
भोपाल–43.80
सिंगरौली–51.50
खंडवा –55.50
सागर–60.00
गुना –63.10

धीमी गति से हुआ मतदान
निकाय चुनाव के पहले चरण में मौसम खुले होने के बाद भी वोटिंग की गति काफी धीमी रही। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था, इसके बाद भी सुबह नौ बजे तक सिर्फ 14 फीसदी वोटिंग रही। प्रदेश के सभी 11 नगर निगमों में सबसे कम भोपाल में वोटिंग हुई है।
ये रहा वोटिंग का टेंड
टाइम– वोटिंग प्रतिशत
9 बजे –14
11 बजे–26
1 बजे –42
3 बजे–52

नगर निगम– पुरुष –महिला –अन्य –कुल आंकड़े प्रतिशत में वर्ष 2014-15
ग्वालियर –59.63–56.63–13.64–58.41
सागर–68–62.46–35.31-28–65.43
सतना –68.47-67.09-28–67.82
सिंगरौली–64.89–63.53–11.01–64.28
जबलपुर –64.61–61.16–00.00–62.96
छिंदवाड़ा–77.86–67.56–00.00–77.36
भोपाल–57.29–54.35–00.00–56.00
खंडवा– 66.49–63.97–45.45–65.27
बुरहानपुर–76.97–73.75–100–75.04
इंदौर –63.43–59.95–36.51–61.77
कुल —-63.47–60.45–16.15–62.05

पिछले चुनाव का वोटिंग प्रतिशत
नगर निगम — 62.05
नगर पालिका–73.37
नगर परिषद –92.33
कुल—-68.51
—————————
नगर निगम
निकाय—-पुरुष — महिला– अन्य —-कुल
ग्वालियर -51—–46——0———49
सागर -64—–57——0———60
सतना –64—–61——0———63
सिंगरौली-53—–51——5———52
जबलपुर -62—–57——11——–60
छिंदवाड़ा -71—–66——66———68
भोपाल-51—–48——43———49
खंडवा -58—–52——19———55
बुरहानपुर -72—–65——42——–68
इंदौर-62—–58——18———60
उज्जैन -62—–56——44———59
—————————-

दो नगर परिषदों में सर्वाधिक वोटिंग
प्रदेश के दो नगर परिषद में 89 फीसदी सर्वाधिक वोटिंग हुई है। इन नगर परिषदों में ग्वालियर की आंतरी और देवास की करनावद शामिल है। इसके साथ ही 11 नगर परिषद में 85 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है।
जिला —निकाय — वोटिंग प्रतिशत
देवास– करनावद नगर परिषद –89
ग्वालियर–आंतरी नगर परिषद –89
अशोक नगर — शाढौरा नगर परिषद–88
आगर मालवा -बड़ौद नगर परिषद- 88
मंदसौर –नगरी नगर परिषद–88
इंदौर — हातोद नगर परिषद –87
शाजापुर –मक्सी नगर परिषद–86
पन्ना —ककरहटी नगर परिषद–86
श्योपुर- बड़ोदा नगर परिषद –85
बैतूल– शाहपुर नगर परिषद–85
राजगढ़– खुजनेर नगर परिषद–85

Home / Bhopal / निकाय चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो