scriptMP में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती | 7.5 thousand primary teachers will be recruited in MP | Patrika News
भोपाल

MP में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर 28 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन, अगले साल मार्च से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

भोपालNov 27, 2022 / 09:21 pm

दीपेश अवस्थी

MP में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

MP में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों (teachers) की भर्ती करेगा। अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा। आयु की गणना एक जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश लागू होंगे।
मध्य प्रदेश के पीईबी अब कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। पद पूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त कॉउंसलिंग की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।

Home / Bhopal / MP में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो